बॉलीवुड फिल्मों के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों मसूरी (Mussoorie) में अपनी फिल्म की शूट के लिए पहुंचे हैं. यहां उनकी पत्नी और फिल्म अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) भी बेटी नितारा के साथ पहुंची हैं. इस दौरान वह मसूरी के प्राकृतिक सौदर्य का लुत्फ उठा रहीं हैं, यहां पहुंचकर अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना मसूरी का प्राकृतिक सौंदर्य देखकर काफी अभिभूत हो गईं. इस बीच ट्विंकल खन्ना छावनी परिषद स्थित मशहूर लेखक पदमभूषण रस्किन बॉन्ड (Padma Bhushan Ruskin Bond) के निवास स्थान पहुंची. जहां उन्होंने रस्किन बॉन्ड और उनके परिवार से मिलकर उनका हालचाल लिया.
मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड के साथ मुलाकात के दौरान, ट्विंकल खन्ना ने उनके परिवार के साथ फोटो भी खिंचवाई. रस्किन बॉन्ड के बेटे राकेश बॉन्ड और उनकी पत्नी ने ट्विंकल खन्ना से मसूरी के बारे में पूछा. इस मौके पर रस्किन बॉन्ड ने ट्विंकल खन्ना को "एंड टाक्ड अबाउट मसूरी सवाई बुक्स" भी भेंट की. रस्किन बॉन्ड के बेटे राकेश बॉन्ड ने बताया कि ट्विंकल खन्ना उनके पिता से मिलकर काफी खुशी हुईं. वहीं इसको लेकर उन्होंने मीडिया से दूरी बनाये रखी. इसके अलावा ट्विंकल मसूरी के चार दुकान और लाल टिब्बा भी गईं जहां ट्विंकल हिमालय की श्रृंखलाओं को देखकर मंत्रमुग्ध हो गईं.
मिशन सिंड्रेला (Mission Cinderella) फिल्म की शूटिंग के लिए मसूरी में हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार मसूरी के पास पांच सितारा होटल जेडब्ल्यू मैरियट में, अपने परिवार के साथ ठहरे हुए है. इंटरनेशनल खिलाड़ी के नाम से मशहूर अक्षय कुमार निर्माता वासु भगनानी और रंजीत तिवारी के निर्देशन में बन रही साउथ फिल्म रत्सासन की रीमेक में नजर आएंगे, मीडिया ख़बरों के मुताबिक, साउथ की इस रीमेक फिल्म को हिंदी में "मिशन सिंड्रेला" के नाम से बनाई जा रही है. मनोवैज्ञानिक अपराध पर आधारित इस फिल्म में अक्षय के साथ अभिनेत्री रकुल प्रीत भी नजर आयेंगी. वहीं, मसूरी में फिल्म शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार मसूरी के मौसम का लुत्फ उठाते हुए नजर आए हैं.
उत्तराखंड में कुदरत ने अपनी नेमत बिखेरी है. यही वजह है कि फिल्म शूटिंग के लिए बॉलीवुड को उत्तराखंड पसंद आता है. इसमें मसूरी का नाम सबसे पहले आता है. फिल्म निर्माताओं को भी यहां की हसीन वादियां आकर्षित करती हैं. बता दें कि बीते कुछ सालों में कई फिल्म, वेब सीरीज और टीवी सीरियल की शूटिंग मसूरी में हो चुकी है. यहां अभिनेता अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और जॉन अब्राहम समेत कई सितारे आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
Indian Railway: अब ट्रेन के जरिए मंगा सकेंगे अपना सामान! रेलवे जल्द शुरू करेगा डोर-टू-डोर सर्विस