Delhi Rao IAS Coaching Flooding: दिल्ली में राव आईएएस कोचिंग सेंटर के अंदर बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी में कुछ स्टूडेंट्स की मौत के बाद उत्तराखंड में भी इसकी हनक देखने को मिल रही है. उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज एबीपी लाइव से बात करते हुए बताया कि दिल्ली में जो घटना हुई काफी दुखद है, और दिल दहला देने वाली है.
प्रेमचंद अग्रवाल ने आगे बताया कि इस घटना के बाद हमने भी अपने राज्य में अपने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वह तमाम कोचिंग सेंटरों की जांच करें और अगर किसी प्रकार की कमी पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें. घटना बेहद दुखद है और इस प्रकार की घटना नहीं होनी चाहिए.
कोचिंग सेंटर की है ये जिम्मेदारी
त्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आगे कहा कि कोचिंग सेंटर मालिकों को भी इस प्रकार से ध्यान रखना चाहिए कि जो स्टूडेंट उनके पास पढ़ने आ रहे हैं उनके भविष्य और उनकी जान की जिम्मेदारी उन्हीं की है.
किसी प्रकार की अनियमित पाई जाने पर होगी कार्रवाई
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एबीपी लाइव को बताया कि हमारे प्रदेश के कुछ प्रमुख शहरों में भी कुछ कोचिंग सेंटर चल रहे हैं, जिनकी जांच के आदेश दिए जा रहे हैं. अधिकारियों से कहा गया है कि वहां जाकर चेक करें किसी प्रकार की अनियमित पाई जाती है तो कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. हम सरकार की ओर से उनको दिखवाएंगे ताकि कोई दिल्ली जैसी घटना हमारे वहां न हो पाए इसको लेकर हम अधिकारियों को बता चुके हैं.
कोचिंग की स्थिति देखने के लिए अधिकारियों के निर्देश
उत्तराखंड के प्रमुख शहरों में तमाम कोचिंग सेंटर संचालित किए जाते हैं. उत्तराखंड में भी दिल्ली वाली घटना के बाद लोगों में इस बात का विचार उठा रहा है कि क्या उत्तराखंड में भी कोचिंग सेंटर दिल्ली के हिसाब से ही चल रहे हैं. क्योंकि उत्तराखंड के देहरादून हल्द्वानी जैसे प्रमुख शहरों में कई कोचिंग संस्थान मौजूद हैं.
जहां पर लोग अपने बच्चों को पढ़ने और भविष्य के लिए कई नौकरियां की तैयारी करने भेजते हैं. ऐसे में दिल्ली जैसी घटना उत्तराखंड में ना हो इसको लेकर अभिभावक भी चिंतित हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड में तमाम कोचिंग सेंटरों की स्थिति देखने के लिए शहरी विकास मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: तेज बारिश में डूब गया प्रयागराज का यह पुलिस स्टेशन, जूते हाथ में लेकर खड़े रहे पुलिसकर्मी