Almora News: अल्मोड़ा में बेटियों ने किया रिश्ते का कत्ल, प्रेमी को नापंसद करने पर की पिता की हत्या
Uttarakhand: अल्मोड़ा में दो सगी बेटियों ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी.पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.मामला लमगड़ा थाने दूर भागा देवली गांव का है.
Almora Crime News: उत्तराखंड के अल्मोड़ा से रिश्तों के कत्ल की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. दो सगी बेटियों ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने दोनों बेटियों को प्रेमी सहित गिरफ्तार कर लिया है. मामला लमगड़ा थाने 30 किलोमीटर दूर भागा देवली गांव का बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक सुंदरलाल पुत्र दुर्गाराम कुछ दिन पूर्व ही आइटीबीपी से सेवानिवृत हुए थे. सेवानिवृत्ति के बाद वह रहने के लिए गांव आ गए, जबकि उनकी बड़ी बेटी डिंपल बेटा रितिक और छोटी नाबालिक बेटी देहरादून में पिता के सरकारी क्वाटर में रहते थे. बीते 28 दिसंबर को दोनों बेटियां बेटा और बड़ी बेटी का प्रेमी हर्षवर्धन यह सब मिलकर सुंदर लाल के गांव पहुंचे.
शुक्रवार के देर शाम चारों ने मृतक के भाई को परिवार सहित मारपीट कर घर से भगा दिया कुछ देर में घर से चिल्लाने की आवाज आने लगी सूचना पाकर गांव के ग्राम प्रधान और स्थानीय लोग जब घर पहुंचे तो लोगों ने देखा कि घर का दरवाजा बंद है जब घर का दरवाजा खोला गया तो देखा गया की घर में सुंदर का शव पड़ा मिला.
प्रेमी को नापसंद पर पिता की हत्या
बाद में पता चला कि मृतक सुंदर की बड़ी बेटी का प्रेम प्रसंग हर्षवर्धन से चल रहा था. जिसे सुंदर नापसंद करता था इसी बात को लेकर इनमें खटपट हुई और यह कहा सुनी काफी बढ़ गई. बेटी और उसके प्रेमी ने नाबालिग बहन के साथ मिलकर अपने पिता को ही ठिकाने लगा दिया. इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है कि जिन बेटियों को पालने की खातिर सुंदर ने अपना पूरा जीवन लगा दिया उन्हीं बेटियों ने अपने बाप को मारने मे देर न लगाई.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार होने की फिराक में थे लेकिन ग्रामीणों ने इन सभी को पड़कर एक कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने सुंदरलाल के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया. वहीं इन तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिस आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: New Year 2024: नए साल पर घूमने का है प्लान तो उत्तराखंड की ये जगह है बेहद खूबसूरत, जश्न में डूब जाएंगे आप