Uttarakhand Almora College News: बढ़ते दौर और समाज में महिलाओं के प्रति आज भी मानसिकता उनके कद को बढ़ने नहीं दे रही है. इन दिनों तो शादीशुदा महिलाएं भी पढ़ाई कर के हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं, लेकिन उत्तराखंड में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे हर कोई परेशान है. यहां अल्मोड़ा में एक स्कूल के क्लास में एक छात्रा को इसलिए बैठने नहीं दिया गया क्योंकि लड़की की शादी हो गई है. 


11वीं क्लास की एक 19 वर्षीय छात्रा की शादी हाल ही में हुई है. शादी के बाद जब लड़की स्कूल में पढ़ाई करने के लिए पहुंची तो उसको स्कूल के क्लास में बैठने नहीं दिया गया. ये मामला अल्मोड़ा के एक इंटर कॉलेज का है. स्कूल ने इस निर्णय के लिए “विवाहित छात्रों के खिलाफ नीतियों” का हवाला दिया गया है. 


क्लास में बैठने से किया मना


अल्मोड़ा के नियाजगंज इलाके की रहने वाली सिमरन नाम की छात्रा क्लास 8 से अल्मोड़ा के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पढ़ रही थी. बीती 28 जुलाई को उसके परिजन उसकी शादी कर दिए. शादी के बाद जब स्कूल लौटी तो उसे क्लास में बैठने नहीं दिया गया. परिजनों के बार बार कहने के बाद भी स्कूल प्रशासन अपने फैसले पर अड़ा रहा है. परिजनों का आरोप है कि स्कूल छात्रा को आगे की पढ़ाई करने से रोक रहा है, जबकि लड़की आगे पढ़ना चाहती है और अपनी जिंदगी में कुछ बनना चाहती है. 


शादी के बाद स्कूल पहुंची छात्रा स्कूल आने से रोका गया? 


जिन क्षेत्रों में हम पुरुषों को देखते थे ऐसे जटिल क्षेत्र अब उनमें महिलाओं की भागीदारी बढ़ती जा रही है. सरकार के सपोर्ट से महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं. देश की राष्ट्रपति महिला हैं. तो महिलाएं खुद को स्टैंड करने की भी बात कर रही हैं और खुद को पुरुषों से कम नहीं समझ रही हैं, लेकिन उत्तराखंड में एक छात्रा को क्लास में भी बैठने नहीं दिया गया. उसका कसूर केवल इतना है कि अब उसकी शादी हो गई है. 


स्कूल की प्रिंसिपल ने दी सफाई


टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, स्कूल की प्रिंसिपल विजया पंत ने कहा कि यह पहली बार है कि एक विवाहित छात्रा क्लास में भाग लेना चाहती है. स्कूल नियम विवाहित छाओं के प्रवेश की अनुमति नहीं देता है क्योंकि इससे अन्य छात्रों पर असर पड़ेगा. हालांकि, उसके अनुरोध करने पर हमने विचार करने के बाद, हमने उसे बताया कि यदि उच्च अधिकारी अनुमति देते हैं, तो क्लास में बैठने की अनुमति दी जाएगी. सिमरन ने 6 अगस्त को अल्मोड़ा की मुख्य शिक्षा अधिकारी अंबा बलोदी को एक पत्र लिखा. 


ये भी पढ़ें: फिरोजबाद में हैवान बना पति, प्राइवेट पार्ट में डाला बेलन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, आरोपी गिरफ्तार