Uttrakhand: उत्तराखंड में खेलों को बढ़ावा देने के लिए बड़ी पहली, हरियाणा की तर्ज पर बनेगी नई खेल नीति
Uttarakhand News: उत्तराखंड में भी अब खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से कोशिश शुरू हो गई हैं. इसके लिए खेल विभाग ने हरियाणा सरकार की खेल नीति का अध्ययन किया गया है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड में भी अब खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से कोशिश शुरू हो गई हैं. इसके लिए खेल विभाग (Sports Department) ने हरियाणा सरकार (Haryana Government) की खेल नीति का अध्ययन किया गया है. हाल ही में विशेष प्रमुख सचिव खेल अभिनव कुमार के नेतृत्व में एक टीम हरियाणा गई थी, जहां उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियों को दी जा रही सुविधाएं और प्रोत्साहन से संबंधित अन्य पहलुओं पर मंथन किया.
खेलों में सुधार के लिए हरियाणा से सीख
खेल विभाग के अधिकारियों ने हरियाणा सरकार के साथ कई दौर की बैठक की हैं. जिसमें प्रदेश में खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही इस बात के बारे में भी जानकारी ली गई कैसे इस राज्य में खिलाड़ियों को विशेष सुविधाएं और प्रोत्साहन दिया जाता है जिसकी वजह से खिलाड़ी इस राज्य का नाम रोशन करते हैं. दरअसल हरियाणा खेलों के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है. जिसकी वजह से उत्तराखंड सरकार की ओर से भी वहां की नीतियों पर अध्ययन किया जा रहा है ताकि उत्तराखंड में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जा सके, और यहां हरियाणा की तर्ज पर विभिन्न योजनाएं खिलाड़ियों के लिए शुरू की जा सके.
दिनेश खटीक के इस्तीफे की खबर पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'बुलडोजर उल्टा भी चलता है'
खेल विभाग ने ली जानकारी
इस सिलसिले में हरियाणा गए उत्तराखंड के विशेष प्रमुख सचिव खेल अभिनव कुमार ने एबीपी गंगा के साथ खेलों के बारे में कई अहम बातें की. उन्होंने बताया कि जल्द ही उत्तराखंड में खिलाड़ियों को बड़े स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा और उनके लिए नई योजनाएं तैयार की जा रही है. खेल नीति भी उत्तराखंड में जल्द ही लागू कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: योगी के मंत्री दिनेश खटीक ने दिया इस्तीफा, अमित शाह को चिट्ठी लिखकर लगाया ये बड़ा आरोप