Amit Shah Meeting: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार (7 अक्टूबर) को देहरादून में सहकारिता विभाग, आपदा प्रबंधन, गृह विभाग और वाइब्रेंट विलेज योजना की समीक्षा बैठक की. इस दौरान राज्य की आंतरिक सुरक्षा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों और वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के संबंध में भी विस्तृत चर्चा हुई. 


उत्तराखंड सीएमओ ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ उत्तराखंड में सहकारिता, आपदा प्रबंधन, गृह विभाग, वाइब्रेंट विलेज की समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि राज्य के समस्त 670 पैक्स में कॉमन सर्विस सेन्टर के साथ ही प्रत्येक जनपद में 5 पैक्स में प्रधानमंत्री जनऔषधी केंद्र खोले जाएंगे. साथ ही प्रत्येक पैक्स में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र भी खोले जाएंगे. 


केंद्रीय गृह मंत्री ने ली बैठक


केंद्रीय गृह मंत्री ने जोशीमठ आपदा के संबंध में भी राज्य के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की. इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा जो 1845 करोड़ रुपये की सहायता राशि जोशीमठ के लिए मंजूर की गई है, उसके लिए उनके द्वारा सहमति प्रदान की गई. गृह मंत्री द्वारा आपदाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए अर्ली वार्निंग सिस्टम लागू करने को लेकर भी निर्देश दिए गए. गृह मंत्री को अवगत कराया गया कि राज्य द्वारा मल्टी हजारडस अर्ली वार्निंग सिस्टम विकसित किया जा रहा है. 


गृह विभाग की समीक्षा मीटिंग भी की


सीएमओ ने बताया कि अमित शाह ने गृह विभाग की भी समीक्षा बैठक के दौरान सीमा प्रबंधन से लेकर आपदा प्रबंधन, आईटी एक्ट, फायर सर्विसेज, जेल विभाग, प्रॉसिक्यूशन इत्यादि को लेकर जानकारी प्राप्त की. केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम की भी समीक्षा की गई. समीक्षा बैठक में बताया गया कि राज्य के तीन जनपदों चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के 5 विकासखंडों के 51 गांवों को वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत चिन्हित किया गया है. 


ये भी पढ़ें- 


Ayodhya News: राम मंदिर निर्माण में अब तक खर्च हुए 900 करोड़ रुपये, ट्रस्ट के खाते में अभी हैं इतने हजार करोड़