Uttarakhand Assembly Election 2022 Voting: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण (Second Phase) का मतदान 55 सीटों पर होगा. इसके अलावा उत्तराखंड (Uttarkhand) की सभी विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान होगा. इसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami), पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आजम खान (Azam Khan) प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं.
क्या होगी सुविधा
कल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मतदान होना है. इस दौरान एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर दस्ताने उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि महिला मतदाताओं की सुविधा के लिए राज्य में 100 से अधिक महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
किन जिलों में मतदान
सात चरणों में उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव प्रस्तावित है. दूसरे चरण में राज्य के कुल नौ जिलों मतदान होना है. ये सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर हैं. यहां की 55 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान कराने के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं.
उत्तराखंड में मतदान
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उत्तराखंड में मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. मतदान के लिए 11,697 केंद्र बनाये गये हैं.
कौन हैं प्रमुख उम्मीदवार
इन चुनावों में जिन महत्वपूर्ण कई दिग्गज उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा. उनमें बीजेपी के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उनके कैबिनेट सहयोगी सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, धन सिंह रावत और रेखा आर्य के अलावा बीजेपी की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष मदन कौशिक शामिल हैं. कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष गणेश गोदियाल और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह शामिल हैं.
किसको मिली थी कितने सीट
उत्तर प्रदेश में कल सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. दूसरे चरण में होने वाले 55 सीटों में से बीजेपी ने 2017 में 38 सीटें जीती थीं. जबकि सपा को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं. सपा और कांग्रेस ने पिछला विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था. सपा की जीती हुई 15 सीटों में 10 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार विजयी हुए थे.
यूपी में कौन प्रमुख उम्मीदवार
यूपी में इस चरण में प्रमुख चेहरों में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी शामिल हैं. जो बीजेपी छोड़कर सपा में चले गए थे. आजम खान को उनके गढ़ रामपुर सीट से मैदान में उतारा गया है जबकि सैनी नकुड़ विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को स्वार सीट से मैदान में उतारा गया है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: हिजाब विवाद पर ओवैसी की अपील, कहा- आप जब 20 तारीख को वोट करने जाएंगे तो...