एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand: भीषण गर्मी से इंसान ही नहीं जानवर भी परेशान, आक्रामक हुए गली-मोहल्लों के कुत्ते, डॉक्टरों ने दी ये सलाह
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में पड़ रही भीषण गर्मी से सिर्फ इंसान ही नहीं जानवर भी परेशान हो गए हैं. हालत ये है कि गली मोहल्लों के कुत्तों का स्वभाव आक्रामक हो गया है.
Uttarakhand Heat Wave: उत्तराखंड में इन दिनों तापमान (Uttarakhand Weather) सामान्य से पांच डिग्री से अधिक चल रहा है. ऐसे में न सिर्फ इंसान बल्कि बेजुबान जानवर भी हांफने लगे हैं. हालत ये है कि भीषण गर्मी की वजह से स्ट्रीट डॉग्स (Street Dogs) के स्वभाव में बदलाव दिखाई दे रहा है. यहीं नहीं उनके स्वभाव में आक्रामकता आने का अंदेशा जताया जा रहा है. खुद जानवरों के डॉक्टरों ने भी इसकी आशंका जताई है.
गर्मी से परेशान बेजुबान जानवर
उत्तराखंड में गर्मियां अपने चरम पर हैं, तापमान अपने पिछले रिकॉर्ड तोड़ चुका है. मौसम की इस बेरुखी ने जहां इंसान को परेशान कर दिया है वहीं पारा बढ़ने से बेजुबान जानवर भी परेशान हो गए हैं. गर्मी की वजह से जानवरों में भी तनाव की स्थिति साफ देखी जा रही है. इतना ही नहीं स्ट्रीट डॉग्स की बात करें तो वो इसकी वजह से आक्रामक भी हो गये हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो दून अस्पताल में हर दिन 15 से 20 लोग कुत्तों के काटने की शिकायत लेकर इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसा ही हाल प्राइवेट अस्पतालों का भी है.
डॉक्टरों कहा कहना है कि गर्मी की वजह से कुत्तों में डिहाइड्रेशन हो रहा है और उनके स्वभाव में आक्रामकता आ सकती है. आईए आपको बताते हैं कि गर्मी की वजह से जानवरों में क्यों और कैसे बदलाव देखने को मिलते हैं.
गर्मी से परेशान, जानवर बेजुबान
-गर्मियों से स्ट्रीट डॉग्स के व्यवहार में आता है बदलाव
- कुत्तों को पसीना नहीं आता, इसलिए उन्हें गर्मी ज्यादा लगती है
- तापमान बढ़ने से कुत्तों में कुछ बीमारियां घर कर जाती हैं
- कुत्तों में गर्मी से स्ट्रेस और चिड़चिड़ापन आ जाता है
- गर्मी में लोग घरों से कम निकलते हैं इससे कुत्तों को खाना-पीना भी नहीं मिल पाता
- खाना और पानी न मिलने से डॉग्स आक्रामक हो सकते हैं
जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर?
जानवरों के डॉक्टरों की मानें तो गर्मियों में बेजुबानों का ख्याल रखना चाहिए. उनके लिए समय से पानी और खाना उपलब्ध कराना चाहिए. कुत्तों को पसीना नहीं आता इसलिए उन्हें गर्मी भी ज्यादा लगती है. ऐसे में कुत्ते जीभ बाहर निकालकर सांस लेते हैं इससे उन्हें थोड़ा आराम मिलता है. स्ट्रीट डॉग्स के लिए समय पर खाना और पानी भी उपलब्ध कराने पर ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि इन बेजुबानों का सहारा हम ही हैं.
कुत्ता काट ले तो क्या करें?
भीषण गर्मी की वजह से कुत्तों में चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है ऐसे में उनके काटने की संभावना भी बढ़ गई है. यदि कुत्ता काटता है तो घाव को 15 मिनट तक साबुन पानी से अच्छी तरह से धोना चाहिए. घाव पर मिर्च लगाने से बचना चाहिए. कुत्ते के काटने पर डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए. साथ ही डॉक्टरी सलाह लेकर इंजेक्शन भी समय से लगवा लेना चाहिए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement