Uttarakhand: बीजेपी में भितरघात को लेकर मचे घमासान पर Anukriti Gusain का तंज- जो अपने मामले नहीं संभाल सकते वो...
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड चुनाव के बाद से ही भाजपा में भितरघात को लेकर सिर फुटौव्वल मचा हुआ है. जिस पर हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति ने तंज करते हुए कहा कि ये राज्य क्या संभालेंगे.
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में मतदान होने के बाद में भाजपा में भितरघात को लेकर मचे घमासान पर अभी कोई विराम लगता नहीं दिख रहा है. पिछले कुछ दिनों में लक्सर से विधायक संजय गुप्ता (Sanjay Gupta), हरभजन सिहं चीमा (Harbhajan Singh Cheema) और कैलाश गहतोड़ी (Kailash Gehtodi) के बाद अब कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल (Bishan Singh Chuphal) ने भी पार्टी में भितरघात को लेकर आरोप लगा दिया है, जिसपर कांग्रेस नेता अनुकृति गोसाईं (Anukriti Gusain) ने तंज कसा है. अनुकृति ने कहा कि जो अपनी पार्टी नहीं संभाल सकते वो राज्य को क्या संभालेंगे.
बीजेपी में भितरघात पर बोलीं अनुकृति गोसाईं
दरअसल, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद से ही बीजेपी के कई विधायक चुनाव के दौरान पार्टी में भितरघात को लेकर आरोप लगा चुके हैं और अब इस मैदान में कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल भी कूद गए. उन्होंने भी अपनी विधानसभा क्षेत्र के साथ कई और सीटों पर ऐसा ही आरोप लगाया. जिसके बाद बीजेपी पर पलटवार करते हुए हरक सिंह रावत की पुत्रवधू और कांग्रेस नेता अनुकृति गुसाईं ने कहा कि भाजपा में जो भितरघात चल रहा है वो एक दिन होना ही था. भाजपा जब अपने इंटरनल मामलों को ही नहीं संभाल सकती तो क्या राज्य को संभालेगी.
अनुकृति गुसाईं ने कहा कि भाजपा ने सबसे पहले भितरघात हरक सिंह रावत को धोखा देकर किया है और इसके बाद में चाहे विधायक हो या मंत्री हो अब खुलकर सामने आ रहे हैं और ये केवल एक हार की बौखलाहट है. हरक सिंह के साथ भितरघात करने की सजा इन लोगो को मिलेगी. आपको बता दें कि चुनाव से कुछ समय पहले ही बीजेपी ने हरक सिंह रावत को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. जिसके बाद हरक सिंह अपनी बहू के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस ने उनकी बहू को टिकट भी दिया है.
ये भी पढ़ें-
Ghazipur : गाजीपुर पुलिस के हाथ चढ़ा इनामी बदमाश, हत्या की कोशिश, ट्रक लूट के मामले में थी तलाश