Dehradun News: उत्तराखंड में खाली हुई दो विधानसभा सीटों के लिए निर्वाचन आयोग ने चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है. इन दिनों सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग होनी है जबकि 13 जुलाई को नतीजे आने है. बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट खाली हुई थी. मंगलौर विधानसभा बसपा विधायक सरवत करीम के देहांत होने के बाद खाली हुई थी. जबकि बद्रीनाथ विधानसभा कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के बीजेपी में शामिल होने के बाद खाली हुई थी. इन दोनों सीटों के लिए चुनाव तारीखों की घोषणा हो चुकी है.
उत्तराखंड की दो विधानसभा सीट मंगलौर और बद्रीनाथ सीट पर उप चुनाव की घोषणा होने के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से मंगलौर विधानसभा सीट से काजी निजामुद्दीन का चुनाव लड़ना तय है, तो वहीं बद्रीनाथ सीट से कांग्रेस जिताऊ उम्मीदवार की तलाश में है. इसके लिए कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जा रहा है. जल्द ही प्रदेश कांग्रेस प्रत्याशियों का पैनल हाईकमान को भेजेगी जिसके बाद प्रत्याशी के नाम पर मुहर लग पाएगी.
कांग्रेस जल्द करेगी प्रत्याशियों का ऐलान
बता दें की हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट से काजी मोहम्मद निजामुद्दीन टिकट के मजबूत दावेदार हैं. इस सीट पर 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस व बसपा के बीच कड़ा मुकाबला रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन मात्र 598 वोट से चुनाव हार गए थे. उन्हें बसपा के सरवत करीम अंसारी ने हराया था, जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव में काजी ने जीत हासिल की थी. उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने एबीपी लाइव से बात करते हुए बताया कि हमारे द्वारा अपने कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जा रहा है. हम जल्द ही अपने कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के बाद बद्रीनाथ और मंगलौर में प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में हार के बाद बीजेपी छोड़ देगी अपना ये मुद्दा? प्रशांत किशोर का बड़ा दावा