Uttarakhand Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उत्तराखंड के लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के वोटर व सपोर्टर से अपील करना चाहता हूं कि आप अपनी ही पार्टी में रहे पार्टी ना छोड़ें. लेकिन इस बार एक बार उत्तराखंड (Uttarakhand) के खातिर आप को वोट जरूर देना. एक मौका जरूर देना.
ये की अपील
आप संयोजक ने अपनी अपील के दौरान कहा कि इतने सालों से बीजेपी और कांग्रेस ने आपके लिए क्या किया? क्या स्वास्थ्य सुविधाओं या रोजगार दिया. तो फिर इन दोनों पार्टी को वोट देने का क्या फायदा है. आप नयी पार्टी है, नया सीएम चेहरा है. हमने दिल्ली में काम करके दिखाया है. हमारे पास योजनाएं हैं उन पर काम करेंगे. इसमें सभी का फायदा होगा. हम अस्पताल, रोजगार देंगे तो इसकी फायदा बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के वोटर और सपोर्टर को मिलेगा.
कांग्रेस सर्मथकों के लिए ये बात
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने काम नहीं किया सिर्फ तीन मुख्यमंत्री बदले है. कांग्रेस ने भी कोई काम नहीं किया. उत्तराखंड पर 72 हजार करोड़ का कर्जा चढ़ा दिया. हम रेवेन्यू जनरेट कर के दिखायेंगे. कांग्रेस और बीजेपी के समर्थक व वोटर से अपील है. कांग्रेस के वोटर ने 10 साल वोट दिया. क्या कांग्रेस ने आपके लिए कुछ किया. आपके बच्चों के भविष्य के लिए क्या किया. आपने 10 साल कांग्रेस को दिए. आप पार्टी एक नई पार्टी है और हमारे पास नया सीएम चेहरा है. आप के पास नया आईडिया है. हम गांव-गांव तक स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधा पहुंचाएगे. यह कांग्रेस के वोटर के बच्चों को भी मिलेगा.
बीजेपी समर्थकों से अपील
अरविंद केजरीवाल ने अपनी अपील में कहा कि आपने बीजेपी को 11-12 साल दिया. क्या उन्होंने आपके परिवार और उत्तराखंड के लिए कुछ किया. आप पार्टी नए चेहरा और सोच लेकर आई है. उत्तराखंड की खातिर आप पार्टी की मौका दीजिए. बीजेपी और कांग्रेस ने 21 साल में 72 हजार करोड़ का कर्ज चढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें-