Uttarakhand Election 2022: AAP ने जारी की 24 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें- किसे मिला टिकट
Uttarakhand Elections: अजय कोठियाल ने कहा कि आज पार्टी ने विधानसभा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है. सभी प्रत्याशियों को बहुत-बहुत बधाई, हम सभी को जमकर मेहनत करनी है.
Uttarakhand Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 24 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. गंगोत्री सीट से कर्नल अजय कोठियाल को उतारा गया है. कोठियाल को ही आप ने मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया हुआ है.
अजय कोठियाल ने कहा कि आज पार्टी ने विधानसभा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है. सभी प्रत्याशियों को बहुत-बहुत बधाई, हम सभी को जमकर मेहनत करनी है. उत्तराखंड नवनिर्माण की इस लड़ाई को हम मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे.
उत्तराखंड में 81 लाख 43 हजार 922 मतदाता हैं
उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, पूरे प्रदेश में 81 लाख 43 हजार 922 मतदाता हैं, जिसमें 42 लाख 24 हजार 288 पुरुष, 39 लाख 19 हजार 334 महिला मतदाता हैं. जबकि पूरे प्रदेश में 93 हजार 964 सर्विस मतदाता हैं.
बता दें कि इस बार 2 लाख 97 हजार 922 नए मतदाता बने हैं और इस बार के विधानसभा चुनाव में 18 से 19 साल के एक लाख 11 हजार 458 युवा मतदाता बने हैं. मतदान के लिए पूरे प्रदेश में 11 हजार 647 मतदाता स्थल बनाए गए हैं, जिनमें बार मतदाना के लिए 635 मतदेय स्थलों को बढ़ाया गया है. देहरादून जिले में सबसे ज्यादा मतदाता हैं, जिनकी संख्या 14 लाख 81 हजार 874 है, जबकि चम्पावत सबसे मतदाताओं वाला जिला है, जिसमें कुल संख्या 203151 लाख हैं.
ये भी पढ़ें :-
Mujra Party: नाइट कर्फ्यू में यहां चल रही थी मुजरा पार्टी, पुलिस ने 36 लोगों को किया गिरफ्तार