(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bageshwar News: आचार संहिता लागू होने के बाद इस काम में जुटा बागेश्वर जिला प्रशासन, विशेष अभियान चलाया
Bageshwar News: निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव की घोषणा किए जाने क बाद बागेश्वर जिला प्रशासन अपने काम में जुट गया है. प्रशासन ने बैनर पोस्टर हटाने का अभियान चलाया है.
Uttarakhand Assembly Election 2022: निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में चुनाव तिथियों की घोषणा के साथ ही बागेश्वर जिला प्रशासन अपने काम में जुट गया. शनिवार शाम से ही नगर क्षेत्र से राजनीतिक दलों और राजनीतिक मंशा वाले बैनर, पोस्टर और होर्डिंग हटाने का काम शुरू हो गया. विशेष अभियान में करीब 70 फीसदी बैनर पोस्टर हटा दिए गए हैं. रविवार को कई जगह विभाग द्वारा सार्वजिनक स्थानों पर लगे बैनर पोस्टरों को हटाया गया.
चुनाव की घोषणा के बाद सजग हुए अधिकारी
कल करीब साढ़े तीन बजे चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस के साथ ही बागेश्वर जिला प्रशासन भी चुनाव को लेकर मुस्तैद हो गया. जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार के निर्देश पर एसडीएम सदर हरगिरि के नेतृत्व में नगरपालिका की टीम शहर में निकल पड़ी. टीम के सदस्य सबसे पहले तहसील परिसर में लगे होर्डिंग बैनर को उतारते हुए नगर क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर पहुंचे. जिला अस्पताल के पास लगे बैनर पोस्टर को उतारने के बाद डिग्री कालेज रोड के आसपास लगे बैनर होर्डिंग को उतारा गया. उसके बाद स्टेशन रोड तक सड़क के किनारे, पोल पर लगे बैनर होर्डिंग और पोस्टर को उतारा गया.
कल हुई थी चुनाव की घोषणा
अधिशासी अधिकारी के अनुसार अब तक करीब 70 फीसदी बैनर पोस्टर को उतार दिया गया है. बैनर पोस्टर हटाने वाली टीम में नगरपालिका व जिला प्रशासन की टीम के सदस्य मौजूद रहे. बात दें कि शनिवार को दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा कर दी है. जिसके बाद से उत्तराखंड सहित पंजाब, यूपी, मणीपुर और गोवा में आचार संहिता लागू हो गई है.
ये भी पढ़ें-