(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand: MLA ममता राकेश का छलका दर्द, कहा- कांग्रेस विधायकों के साथ पक्षपात कर रही सरकार
Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस ने पुष्कर सिंह धामी सरकार पर पक्षपात और दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश का मेडिकल कॉलेज नहीं बनवाने पर दर्द छलक पड़ा.
Uttarakhand Assembly Election 2022: भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश का (Bhagwanpur Congress MLA Mamta Rakesh) मेडिकल कॉलेज नहीं बनवाने पर दर्द छलक पड़ा है. उन्होंने पुष्कर सिंह धामी सरकार पर सौतेला व्यवहार और पक्षपात करने का आरोप लगाया. ममता राकेश ने कहा कि बीजेपी के तीनों मुख्यमंत्रियों के सामने मेडिकल कॉलेज बनवाने की मांग रखी गई थी. इसके लिए सदन में भी मुद्दा जोर शोर से उठाया गया था. लेकिन भगवानपुर के लिए बीजेपी सरकार ने मेडिकल कॉलेज बनवाने का कोई निर्णय नहीं लिया है.
कांग्रेस विधायकों के साथ सरकार कर रही पक्षपात- ममता राकेश
उन्होंने कहा कि मंत्री हरक सिंह रावत के इस्तीफे की चर्चा और नाराजगी जताते ही सरकार कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज की अब बात कर रही है लेकिन कांग्रेस विधायकों के साथ पक्षपात किया जा रहा है. ममता ने आरोप लगाया कि क्षेत्र की जनता का कोई ध्यान सरकार नहीं रख रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के ध्यान नहीं देने की वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है. कांगेस विधायकों के क्षेत्र में सरकार कोई काम नहीं करवा रही है बल्कि पक्षपात रवैये से काम कर रही है.
देहरादून में देर रात वन मंत्री हरक सिंह रावत ने जताई थी नाराजगी
गौरतलब है कि देहरादून में देर रात वन मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) ने नाराजगी जाहिर की थी. इससे पहले कांग्रेस में लौटने की चर्चा को मंगलवार को यह कहते हुए और हवा दे दी कि भविष्य की कोई गारंटी नहीं ले सकते. हालांकि उन्होंने पार्टी छोड़ने की अटकलों पर हैरानी जताई. हरक सिंह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के बुलावे पर मिलने पहुंचे और दोनों नेताओं के बीच मुलाकात दो घंटे से अधिक समय तक चली.
Omicron Update: राजस्थान में 21 नए केस, राज्य में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर हुई 43