Uttarakhand Election 2022: 'पिछले पांच साल में प्रदेश के विकास को आगे नहीं बढ़ा पाई बीजेपी', कांग्रेस का आरोप
Uttarakhand Election: बीजेपी और कांग्रेस से बगावत करके चुनाव लड़ रहे नेता दोनों पार्टियों का चुनावी गणित बिगाड़ सकते हैं. हालांकि कांग्रेस में बगावती नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.
![Uttarakhand Election 2022: 'पिछले पांच साल में प्रदेश के विकास को आगे नहीं बढ़ा पाई बीजेपी', कांग्रेस का आरोप Uttarakhand Assembly Election 2022 BJP Congress action against Rebel candidate ANN Uttarakhand Election 2022: 'पिछले पांच साल में प्रदेश के विकास को आगे नहीं बढ़ा पाई बीजेपी', कांग्रेस का आरोप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/12/11074858/1-bjp-congress.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Assembly Election 2022: बीजेपी और कांग्रेस से बगावत करके चुनाव लड़ रहे नेता दोनों पार्टियों का चुनावी गणित बिगाड़ सकते हैं. हालांकि कांग्रेस में बगावती नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. वहीं बीजेपी का भी चाबुक ऐसे नेताओं पर चल रहा है. कांग्रेस में तकरीबन छह से ज्यादा सीटें ऐसी हैं जहां पर कांग्रेस के नेता पार्टी से बगावत करके चुनाव लड़ रहे हैं. जो कांग्रेस के लिए मुसीबत बन सकते हैं. वहीं अगर बीजेपी की बात की जाए तो बीजेपी में भी एक दर्जन सीटों पर नेता बगावत करके चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस नेताओं का आरोप
बगावत पर बीजेपी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. कांग्रेस संगठन महामंत्री मथुरादास जोशी ने बताया कि जो नेता पार्टी से बगावत करके चुनाव लड़ रहे हैं उन पर पार्टी स्तर पर कार्रवाई की जा चुकी है. अभी भी मान मनौव्वल का दौर जारी है. ताकि चुनावों से पहले बगावती नेता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को समर्थन करें. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने बीजेपी के स्टार प्रचारकों पर भी हमला बोला है. कांग्रेस संगठन महामंत्री मथुरा जोशी ने कहा कि बीजेपी को चुनावों से डर लगने लगा है. प्रदेश स्तर के नेताओं पर बीजेपी का भरोसा भी नहीं है. इसीलिए केंद्रीय नेताओं को बुलाकर यहां प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पिछले पांच साल में प्रदेश के विकास को आगे नहीं बढ़ा पाई. ऐसे में उनके पास जनता को बताने लिए कुछ नहीं है.
कब है मतदान
बता दें कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. इन सभी सीटों पर एक ही चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. जबकि 10 मार्च को उत्तराखंड सहीत पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)