Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनव को देखते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को हरिद्वार से विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया. इस यात्रा के जरिए बीजेपी ने चुनावी अभियान को और तेजी दे दी है. हरिद्वार में मां गंगा के तट से इस अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान जेपी नड्डा ने सबसे पहले पंतदीप मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया, उसके बाद वहां से रोड शो के लिए निकले. विजय संकल्प यात्रा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी मौजूद रहे.

 

इससे पहले हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा का स्वागत किया. रोड शो के दौरान भी हरिद्वार की सड़कों पर हजारों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. बीजेपी नेताओं का कहना है कि हरिद्वार में हुए इस रोड शो से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार हुआ है और अब कार्यकर्ता और ज्यादा जोश के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे. जेपी नड्डा के इस रोड शो में भीड़ देखकर कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि भाजपा के दिग्गज नेता भी काफी उत्साहित नजर आए.

 

60 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी: प्रह्लाद जोशी 

 

दरअसल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार सीट से विधायक हैं, इसीलिए मदन कौशिक ने विजय संकल्प यात्रा के लिए हरिद्वार को चुना और अपनी विधानसभा में एक विशाल रोड शो करा कर अपने दावेदारी तो मजबूत की, साथ ही अपनी जीत के लिए भी आगामी रणनीति बना डाली. वहीं रमेश पोखरियाल निशंक भी हरिद्वार से सांसद हैं और वह खुद भी इस रोड शो में शामिल हुए. उन्होंने रोड शो में शामिल हुए कार्यकर्ताओ का धन्यवाद भी किया. दूसरी तरफ चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने भीड़ देखते हुए कहा कि अब भाजपा को 60 से ज्यादा सीटें जीतने से कोई नहीं रोक सकता.

 

ये भी पढ़ें-