उत्तराखंड राज्य में विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) ने उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से बंद कमरे में मुलाकात की. इसके बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब एक घंटे तक बंद कमरे में हुई इस मुलाकात में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी को लैंसडाउन, केदारनाथ, या डोईवाला से चुनाव लड़ने का विकल्प दिया है.
कहां कहां से चुनाव लड़ने का दिया प्रस्ताव
रावत और जोशी की इस मुलाकात के बाद उत्तराखंड की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है. एक बार फिर से राजनीतिक माहौल गर्मा गया है. एक बार फिर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का नाम चर्चा में आ गया है. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में रावत ने लैंसडाउन, केदारनाथ, डोईवाला से चुनाव लड़ने का विकल्प दिया है.
Kanpur Omicron Cases: यूपी के कानपुर में भी ओमिक्रोन ने दी दस्तक, ब्रिटेन से लौटीं दो लड़कियों की रिपोर्ट पॉजिटिव
सूत्रों के मुताबिक हरक सिंह रावत ने चुनाव प्रभारी के साथ हुई अपनी मुलाकात में अपनी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं के लिए लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र सीट से टिकट की मांग की है. कल दिल्ली से लौटने के बाद केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की थी. वहीं आज हरक सिंह रावत ने केंद्रीय संसदीय मंत्री और उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी से चुनाव टिकट के बंटवारे को लेकर चर्चा की.
इस साल के शुरू में जिन 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उनमें उत्तराखंड भी शामिल है. बीजेपी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की थी. हरक सिंह रावत इन चुनावों से पहले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए थे.