Uttarakhand Election 2022: यूपी के बाद अब उत्तराखंड में महिलाओं से कांग्रेस के बड़े वादे, सब्सिडी और रोजगार पर की ये घोषणा
Uttarakhand Election: यूपी के बाद अब कांग्रेस ने उत्तराखंड में भी महिलाओं पर दाव चला है. वहां पूर्व सीएम हरीश रावत ने महिलाओं के लिए रोजगार और सब्सिडी से जुड़ी कई घोषणाएं की हैं.
Uttarakhand Assembly Election 2022: सूबे की सियासत में चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दल घोषणाओं के अम्बार लगाते जा रहे है. आज काशीपुर में कांग्रेस की सदस्यता रैली के दौरान मंच पर संबोधन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी कई घोषणाएं की. पूर्व सीएम ने कहा, "कांग्रेस के सत्ता में आने के दो वर्ष के अंदर प्रदेश में नए जिलों का सृजन किया जाएगा. इतना ही नहीं हरीश रावत के घोषणाओं के पिटारे से प्रदेश की महिलाओं के लिए भी कई घोषणा निकली.
महिलाओं के लिए घोषणा
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने काशीपुर में एक सदस्यता रैली को संबोधित किया. हरीश रावत के साथ कार्यक्रम में कांग्रेस नेता यशपाल आर्य भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस महंगाई की मार से त्रस्त महिलाओं को सिलेंडर में सब्सिडी देकर उनका बोझ हल्का करने का काम करेगी. हमारी सरकार आई तो महिलाओं के लिए रोजगार सृजित किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश को महिला उद्यमिता व महिला पौष्टिकता का हब बनाएंगे. इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस में सैकड़ों युवा शामिल हुए.
फिर होगी प्रियंका गांधी की रैली
सदस्यता अभियान रैली के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रियंका गांधी की रैली रद्द करने पर भी अपना बयान दिया. पूर्व सीएम ने कहा कि उनकी रैली फिर से होगी. वो चुनाव प्रचार करने यहां आएंगी. बता दें कि यूपी चुनाव में कांग्रेस ने महिलाओं पर खास ध्यान देते हुए लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा दिया है. यूपी कांग्रेस ने चुनावों के दौरान महिलाओं से कई बड़े वादे किए हैं.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand Election 2022: राजनाथ सिंह का दावा, उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी बीजेपी