उत्तराखंड विधानसभा चुनाव अगले साल होना है. दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी इस पहाड़ी राज्य में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाह रही है. पार्टी के नेता लगातार उत्तराखंड में सक्रिय हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को प्रदेश के मैदानी इलाके काशीपुर का दौरा करने वाले हैं. यह विधानसभा चुनाव से पहले उनका 5वां उत्तराखंड दौरा होगा. उनका काशीपुर में एक जनसभा को संबोधित करने और महिलाओं के साथ बैठक करने का कार्यक्रम है. कयास लगाए जा रहे हैं कि केजरीवाल महिलाओं को लेकर कोई बड़ा चुनावी वादा आज काशीपुर में कर सकते हैं.
क्या है अरविंद केजरीवाल का कार्यक्रम
अरविंद केजरीवाल सुबह 11 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वो साढ़े 12 बजे काशीपुर पहुंचेंगे. वहां वो 1 बजे स्थानीय महिलाओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद उनका 3 बजे काशीपुर में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है.
काशीपुर उधम सिंह नगर जिले की 9 विधानसभा सीटों में से एक है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसी जिले की खटीमा सीट से विधायक हैं. इस जिले की 9 में से 8 विधानसभा सीटें बीजेपी ने 2017 के चुनाव में जीती थीं. इनमें काशीपुर से बीजेपी के हरभजन सिंह चीमा, बाजपुर (एससी) से बीजेपी के यशपाल आर्य, गदरपुर से बीजेपी के अरविंद पांडेय, रुद्रपुर से बीजेपी के राजकुमार ठुकराल, किच्छा से बीजेपी के राजेश शुक्ल, सितारगंज से बीजेपी के सौरभ बहुगुणा, एसटी के लिए आरक्षित नामकमत्ता सीट से बीजेपी के डॉक्टर प्रेम सिंह और खटीमा से बीजेपी के पुष्कर सिंह धामी जीते थे. वहीं जसपुर सीट से कांग्रेस के आदेश सिंह चौहान जीते थे. बाजपुर के विधायक यशपाल आर्य अभी कुछ महीने पहले ही बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. वो 2016 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. उत्तराखंड की बीजेपी सरकार में वो कैबिनेट मंत्री बनाए गए थे.
काशीपुर में बीजेपी के हरभजन सिंह चीमा ने कांग्रेस के मनोज जोशी को 20 हजार 114 वोट के अंतर से हराया था. चीमा को 50 हजार 156 और जोशी को 30 42 वोट मिले थे.
अरविंद केजरीवाल की 5वीं चुनावी यात्रा
यह केजरीवाल की 5वीं उत्तराखंड यात्रा होगी. इसके पहले की 4 यात्राओं में केजरीवाल उत्तराखंड के लोगों को 3 तरह की गारंटी दे चुके हैं. वो इससे पहले की यात्राओं में राज्य के लोगों को फ्री बिजली, रोजगार और मुफ्त तीर्थ यात्रा की गारंटी दे चुके हैं. उत्तराखंड आप मुफ्त बिजली अभियान भी चला रही है. इस अभियान में अबतक 14 लाख से अधिक परिवारों ने पंजीकरण कराया है.
माना जा रहा है कि केजरीवाल अपने 5वें उत्तराखंड के दौरे पर महिलाओं को लेकर कोई बड़ा चुनावी वादा करें. क्योंकि पार्टी ने एक और चुनावी राज्य पंजाब में महिलाओं को लेकर बड़ा वादा किया है. आप ने कहा है कि पंजाब में उसकी सरकार बनने पर 18 साल की या उससे अधिक उम्र की महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने एक हजार रुपये भेजे जाएंगे. माना जा रहा है कि काशीपुर में महिलाओं के साथ होने वाली बैठक में अरविंद केजरीवाल इसी तरह का कोई बड़ा वादा कर सकते हैं.
उत्तराखंड के चुनाव में महिलाएं
उत्तराखंड के चुनावों में महिलाएं बढ़ चढ़कर भाग लेती हैं. विधानसभा के 2017 के चुनाव में उत्तराखंड में 36 लाख 8 हजार 228 महिला मतदाता थीं. इनमें से 24 लाख 79 हजार 480 महिलाओं में मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया था. यानि की उत्तराखंड की 68.72 फीसदी महिलाओं ने मतदान में हिस्सा लिया था. वहीं केवल 61.11 फीसदी पुरुष मतदाताओं ने ही मतदान किया था. वहीं अगर 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो कुल 62.36 फीसदी मतदान हुआ था. इसमें महिलाओं की भागीदारी 47.79 फीसदी थी.
दिल्ली में प्रचंड बहुमत की सरकार चला रही आप ने वहां महिलाओं के लिए कई अभूतपूर्व योजनाएं शुरू की हैं. दिल्ली परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है.