Uttarakhand Election 2022: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की उत्तराखंड की यात्रा आज से, जानिए आप ने क्या क्या वादे किए हैं
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में पहली बार उतर रही आम आदमी पार्टी ने मुफ्त बिजली, रोजगार, तीर्थ यात्रा और महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये देने का वादा किया है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुरुवार को 4 दिन की उत्तराखंड यात्रा पर पहुंच रहे हैं. यह उनकी 5वीं उत्तराखंड यात्रा होगी. इस दौरान वो हल्द्वानी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, रुद्रपुर में लोगों से मिलेंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को उत्तराखंड की यात्रा पर पहुंचे थे. दिल्ली के ये नेता अगले साल होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए पहाड़ की इतनी अधिक यात्राएं कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी पहली बार उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव के मैदान में होगी.
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के वादे
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली की 5 यात्राएं कर चुके हैं. केजरीवाल ने अपनी इन यात्राओं में उत्तराखंड की जनता को 4 तरह की गारंटी दी है. इसमें मुफ्त और सस्ती बिजली, रोजगार और मुफ्त तीर्थ यात्रा के अलावा महिलाओं के खाते में रुपये भेजने जैसे वादे शामिल हैं. आम आदमी पार्टी अपने वादों को वादा नहीं गारंटी का नाम देती है.
Mukhtar Ansari: कैसे बाहुबली से राजनेता बने मुख्तार अंसारी, तस्वीरों के जरिए जानिए पूरी कहानी
केजरीवाल मंगलवार को उधम सिंह नगर के काशीपुर गए थे. वहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इसमें उन्होंने काशीपुर समेत छह नए जिले खोलने का वादा किया. उन्होंने कहा कि रुड़की, कोटद्वार, दीदीहाट, रानीखेत, यमुनोत्री को भी जिला बनाया जाएगा. उनसे पहले कांग्रेस भी डीडीहाट, रानीखेत, पुरोला, कोटद्वार, नरेंद्र नगर, गैरसैंण, वीरोंखाल, खटीमा और काशीपुर को नया जिला बनाने का वादा कर चुकी है.
एक ही तरह का वादा हर राज्य में
दरअसल दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी अब अन्य राज्यों में फैलना चाहती है. उसे बड़े राज्यों में चुनावी सफलता नहीं मिली है. इसलिए अब वह छोटे राज्यों में ज्यादा जोर दे रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए वह उत्तराखंड, पंजाब और गोवा के रण में उतर रही है. इन राज्यों में वह अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेगी. चुनाव वाले राज्यों में आप ने मुफ्त वाले वादों की झड़ी लगा रखी है. उत्तराखंड की ही तरह के वादे आप ने पंजाब और गोवा में भी किए हैं. इसे हम यूं भी कह सकते हैं कि आप एक ही वादे को हर राज्य में कर रही है.
यूपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार ने इतना बढ़ाया महंगाई भत्ता
गोवा पहुंचकर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की तरह सबको फ्री में बिजली देने, हर गांव में स्कूल खुलवाने और गांवों में मोहल्ला क्लीनिक खोलने की घोषणा की थी. इसके साथ ही उन्होंने बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी. ऐसी ही घोषणा वो पंजाब में भी कर चुके हैं. दिल्ली के बाद पंजाब ही एक ऐसा राज्य है, जहां आम आदमी पार्टी को अच्छी सफलता मिली है.
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को इन मुफ्त की घोषणाओं का बहुत ज्यादा लाभ मिलता नहीं दिख रहा है. विश्लेषकों का कहना है कि आप को मुफ्त वाली इन घोषणाओं का लाभ मैदानी इलाकों में तो मिल सकता है. लेकिन पहाड़ी जिलों में नहीं, जहां की समस्याएं मैदानी इलाकों की तुलना में अलग किस्म की हैं. पहाड़ की सबसे बड़ी समस्या पलायन की है, इस पलायन को रोकने के लिए आम आदमी पार्टी ने अभी तक कोई बड़ी घोषणा नहीं की है. वहीं पहाड़ी जिलों में आप का नेटवर्क भी उस तरह से नहीं है, जैसा अन्य दलों का है. इसलिए आप इस तरह की घोषणाओं के जरिए उत्तराखंड की सत्ता पर काबिज होने की उम्मीद लगाए बैठी है.