Uttarakhand Election 2022: हल्द्वानी में चुनाव को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने शुरु की तैयारी, निर्वाचन अधिकारी बताई ये बातें
Haldwani: हल्द्वानी जिले में चुनाव प्रक्रिया को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सर्किट हाउस में जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज गर्ब्याल ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर जानकारी दी है.
Uttarakhand Assembly Election 2022: आचार संहिता लगते ही हल्द्वानी जिले में चुनाव प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग के दिशा- निर्देशों के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं हल्द्वानी के सर्किट हाउस में जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज गर्ब्याल ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर बताया की चुनाव को लेकर 21 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और 28 जनवरी को प्रत्याशियों का नोमिनेशन कार्य किया जाएगा. 29 जनवरी को स्कूटनी की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और 31 जनवरी तक नाम वापस लिया जा सकेगा.
बनाई गई छह आब्जर्वरों की टीम
जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज गर्ब्जाल ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जिले की छह विधानसभाओं में विधानसभा वार छह आब्जर्वरों की टीम बनाई गयी है. यही आब्जर्वरों की टीम चुनाव प्रक्रिया पर पूरी नजर रखेंगी. शराब और अनावश्यक रुपयों के प्रचलन को लेकर उन्होंने बताया कि हर विधानसभाओं में जिले के सीमाओं पर एसएसटी नजर रखेगी. इसके अलावा जिले में मतदान के लिए 1,005 पोलिंग बूथ होंगे और 635 पोलिंग स्टेशन बनाये जाएंगे. जिसमें जिले कि छह विधानसभा में सात लाख 72 हजार के करीब मतदाता अपना मत डाल सकेंगे. जिनमें 11 के करीब तृतीय जेंडर लोग सम्मलित हैं.
कोविड गाइनलाइन का होगा पालन
जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बताया कि चुनाव को लेकर सारी तैयारियां कर दी गई हैं. इसके अलावा 15 जनवरी से यदि कोई पार्टी जनसभा करनी चाहती है तो वह स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत कोविड-19 के मानक नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई होगी. बता दें कि चुनाव आयोग ने कोरोना के कारण काफी सख्ती से चुनाव कराने के निर्देश जारी किए हैं. इसको लेकर हर विधानसभा में सख्ती रखने के निर्देश भी दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand News: हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ी 51 लाख रुपए की स्मैक, मुखबिर ने दी थी सूचना