Uttarakhand Assembly Election 2022: हरिद्वार जिले की भगवानपुर विधानसभा सीट पर इस बार स्वर्गीय पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र राकेश की पत्नी को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस विधायक ममता राकेश और भाई सुबोध राकेश के बीच वर्चस्व की जंग चल रही हैं. उत्तराधिकार की इस लड़ाई में मतदाता दो बार पहले ममता राकेश पर भरोसा जता चुके हैं. तीसरी बार भी कांग्रेस के टिकट पर वे चुनावी मैदान में हैं.
देवर-भाभी की जंग
कांग्रेस उम्मीदवार ममता राकेश के देवर और स्वर्गीय पूर्व मंत्री सुरेंद्र राकेश के भाई सुबोध राकेश बसपा पार्टी से ताल ठोक रहे हैं. ऐसे में भगवानपुर के चुनावी रण में देवर और भाभी आमने-सामने नजर आ रहे हैं. भगवानपुर विधानसभा में भले ही चुनाव लड़ रहे दोनों प्रत्याशी अलग-अलग पार्टियों से हैं. लेकिन वर्चस्व की लड़ाई राकेश परिवार में देवर और भाभी के बीच है. हालांकि स्वर्गीय पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र राकेश की पत्नी ममता राकेश पर मतदाताओं ने पहले दो बार भरोसा दिखाया है. वे अभी वर्तमान में भी कांग्रेस पार्टी से विधायक हैं.
दोनों का आरोप
आपको बता दें कि 2015 में स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश के निधन के बाद से राकेश परिवार अलग-अलग हो गए थे. वहीं बसपा और कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी स्वर्गीय मंत्री सुरेंद्र राकेश के नाम वोट मांग रहे हैं. आज स्वर्गीय पूर्व मंत्री सुरेंद्र राकेश की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में पत्नी एवं विधायक ममता राकेश और सुबोध राकेश ने अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया. वे दोनों स्वर्गीय पूर्व कैबिनेट मंत्री के नाम मंच से वोट मांगते नजर आए. कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश मंच फूट-फूट कर रो पड़ीं. वहीं दोनों प्रत्याशी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर जीत हासिल करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें-