Uttarakhand Assembly Election 2022: हरिद्वार लोकसभा की लक्सर विधानसभा पर पीएम नरेंद्र मोदी की वर्चुअल जनसभा हुई. इस कार्यक्रम में भाग लेने उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लक्सर पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और विधानसभा में चल रही चुनावी सरगर्मियों पर चर्चा की. लोकसभा हरिद्वार की 11 विधानसभाओं सहित कुल 54 जगह पीएम मोदी ने वर्चुअल जनसभा के द्वारा संबोधित किया,
पीएम मोदी की सभा
सोमवार को पीएम मोदी की वर्चुअल जनसभा कर लक्सर सहित 54 जगहों पर लोगों को संबोधित किया. इस जनसभा में भाग लेने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी लक्सर पहुंचे. जनसभा के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज आप देख सकते हैं, लक्सर से हरिद्वार जाने वाली सड़क हो या देहरादून से दिल्ली जाने वाली सड़क हो सभी को बनाया गया है. आज कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है जिसमें काम न किया गया हो. कोरोना के समय पूरे देश मेंप कोई भूखा ना रहे इसके लिए गरीब कल्याण योजना चलाई गई. जो उत्तराखंड में 2022 तक लागू रहेगी. आयुष्मान योजना के तहत प्रति व्यक्ति को पांच लाख रूपए का मुफ्त इलाज किया जा रहा है.
हर क्षेत्र में हुआ काम
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हर गरीब तक गैस सिलेंडर पहुंचाने का काम किया है. हर घर में शौचालय बनवाने का काम पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किया जा रहा है. आज का चुनाव उन लोगों के बीच हो रहा जिसमें एक ओर हम हैं जिन्होंने ने हर क्षेत्र में काम किया है. दूसरी ओर वो लोग जिन्होंने देश पर 60 वर्ष तक राज किया लेकिन विकास की राह को बंद करने का काम किया. हमने किसानों को छह हजार रूपए सम्मान निधि के रूप दे रहे हैं. बता दें कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव हो रहा है. यहां की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है.
ये भी पढ़ें-