Harish Rawat Rally: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Indian National Congress) ने अपनी पूरी जान लगा रखी हैं. राज्य के पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat Meeting) लगातार लोगों से मिल रहे हैं और जनसभाएं कर रहे हैं. इस कड़ी में शुक्रवार को उन्होंने यमुनाघाटी के चिन्याली सौड़ में एक जनसभा को संबोधित किया और चुन-चुन कर बीजेपी पर हमला बोला. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी शामिल हुए. 

 

हरीश रावत ने बीजेपी को लिया आड़े हाथों

हरीश रावत ने इस जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली से उत्तरकाशी आए थे. वो यहां आएं और लोगों के साथ हवा हवाई बातें करके चले गए. उन्होंने उत्तर काशी समेत इस पूरे प्रदेश के लिए कुछ भी नहीं किया. हरीश रावत ने जनता से अपील की की वो उनके बहकावे में कतई ना आएं. इसके साथ ही हरीश रावत ने कई बड़े वादे भी किए. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनीं तो रसोई गैस सिलिंडर 600 रुपये से कम हो जाएगा. हमारी सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोड मैप तैयार करेगी. 

 

लोगों से किए लोकलुभावन वादे

हरीश रावत ने कहा कि महिला मंगलदलों को एनसीसी, पुलिस, पीआरजी की ड्रेस बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे गांव-गांव में महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर तैयार किए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने पुष्कर सिंह धामी सरकार पर भी तीखा हमला बोला. हरीश रावत ने उन पर उत्तराखंड की नदियों को खोदने और खनन करवाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जो अधिकारी खनन रोक रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है. संसाधनों की इस तरह की लूट से उत्तराखंड के वासी अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं.