उत्तराखंड के खटीमा विधानसभा क्षेत्र के चकरपुर के रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल (रिटायर) अजय कोठियाल ने एक जनसभा को संबोधित किया. इसमें उन्होंने कहा कि पिछले 21 साल से प्रदेश की जनता के साथ छल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आप की सरकार बनने पर पार्टी की ओर से किया गया हर वादा पूरा किया जाएगा. आप ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कर्नल अजय कोठियाल को अपनी सीएम पद का चेहरा बनाया है. 


सर्वे में आप को कितने फीसदी वोट मिलता बताया जा रहा है


चकरपुर गांव के रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में जाने से पहले कर्नल कोठियाल ने शहीद स्मारक जाकर उत्तराखंड के शहीदों को नमन किया. जनसभा में कर्नल अजय कोठियाल को सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ पहुंची थीं. उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कर्नल कोठियाल ने कहा कि सत्ता में आते ही हर वायदे को पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दोनों दलों ने 21 साल से उत्तराखंड की जनता के साथ छलावा किया है. 


UP Election 2022: यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने किस नेता को बताया ट्विटर नेता, मायावती के आरोपों पर क्या बोले?


आप के नेता ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो स्कूल,रोजगार,पलायन जैसे अहम मुददो पर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने करके दिखाया इसलिए जनता ने पूर्ण बहुमत दिया,उत्तराखंड में भी करके दिखाएंगे. उन्होंन कहा कि उत्तराखंड की जनता बेहतर विकल्प चाहती है, इसलिए वह आप को चुनेगी. इसके बाद उत्तराखंड में भी आप की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि विभिन्न सर्वे में भी आम आदमी पार्टी को 20 से 22 फीसदी वोट मिलने की बात की जा रही है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा यह ग्राफ बढ़ता जाएगा. आने वाली सरकार आम आदमी पार्टी की होगी.


इलाहाबाद HC की PM और मुख्य चुनाव आयुक्त से चुनाव टालने की अपील, कहा- रैलियों में भीड़ पर रोक लगाएं


कर्नल कोठियाल ने कहा कि फौज में रहकर सीखा विषम परिस्थितियों में कैसे काम किया जाता है. लीडरशिप किसे कहते हैं, इसे हमने फौज से सीखा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड नवनिर्माण करने का लक्ष्य है, इसे सब मिलकर पूरा करेंगे.