Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, यहां-यहां होगी पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ, अमित शाह और प्रियंका गांधी की रैली
Uttarakhand Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रुद्रपुर में आयोजित होने वाले विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. यह सभा 11 बजे आयोजित की जाएगी.
![Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, यहां-यहां होगी पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ, अमित शाह और प्रियंका गांधी की रैली Uttarakhand Assembly Election 2022 PM Modi, CM Yogi Adityanath, Amit Shah and Priyanka Gandhi will address election rally Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, यहां-यहां होगी पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ, अमित शाह और प्रियंका गांधी की रैली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/fa89db03edc1cb5099b39d1eea77efc2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तराखंड की 70 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए चुनाव 14 फरवरी को कराया जाएगा. इसके प्रचार का शनिवार को अंतिम दिन है. शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में लगा रखी है. अंतिम दिन सत्तारूढ़ बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कमान संभालेंगे. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राजस्थान के नेता सचिन पायलट उत्तराखंड में प्रचार करेंगे. राज्य में पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चुनाव प्रचार करेंगे. आइए जानते हैं कि इन नेताओं के कार्यक्रम क्या हैं.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी रुद्रपुर, उत्तराखंड में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे।
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) February 11, 2022
दिनांक : 12 फरवरी, 2022
समय : 11:00बजे, सुबह
उत्तराखंड की पुकार, मोदी-धामी सरकार...#UttarakhandWithBJP pic.twitter.com/78ZDhSk8a2
उत्तराखंड में कहां होगी प्रधानमंत्री मोदी की रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रुद्रपुर में आयोजित होने वाले विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. यह सभा 11 बजे आयोजित की जाएगी. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोटद्वार और टिहरी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी टिहरी में जनसभा सुबह 10 बजे तो कोटद्वार में 11 बजे आयोजित की जाएगी.
देवभूमि उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के 12 फरवरी, 2022 के सार्वजनिक कार्यक्रम।
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) February 11, 2022
उत्तराखंड की पुकार, मोदी-धामी सरकार#UttarakhandWithBJP pic.twitter.com/DZxSvhhXui
अमित शाह का उत्तराखंड दौरा
केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह का शनिवार को उत्तराखंड में बहुत ही व्यस्त कार्यक्रम है. वो सुबह 11 बजे धनोल्टी, 1 बजे सहसपुर और ढाई बजे रायपुर विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करेंगे. वो हरिद्वार की हरकी पैडी में घर-घर जाकर बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. वो शाम 4 बजे हरकी पैडी पर गंगा पूजन भी करेंगे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यमकेश्वर, सल्ट और रामनगर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
देवभूमि उत्तराखंड में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी के 12 फरवरी, 2022 के सार्वजनिक कार्यक्रम।
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) February 11, 2022
उत्तराखंड की पुकार, मोदी-धामी सरकार#UttarakhandWithBJP pic.twitter.com/YkOQtaGYxb
कांग्रेस के स्टार प्रचारक कहां-कहां होंगे
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी मैदान में होंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी खटीमा, हल्द्वानी और श्रीनगर गढ़वाल में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी. वहीं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट कोटद्वार, यमकेश्वर और नरेंद्रनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा झबरेड़ा, खानपुर, हरिद्वार ग्रामीण और डोईवाला में पार्टी प्रत्याशियों के लिए जनसभाएं करेंगे.
आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया विकासनगर, सहसपुर, मसूरी और डोईवाला में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)