Uttarakhand Election 2022: देवभूमि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी 18 हजार करोड़े से अधिक की सौगात, जानिए किन परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
Uttarakhand Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्नेर मोदी ने जिन योजनाओं का शिलान्यास किया, उनमें 86 सौ करोड़ की दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर और 120 मेगावाट की व्यासी जलविद्युत परियोजना मुख्य है.
![Uttarakhand Election 2022: देवभूमि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी 18 हजार करोड़े से अधिक की सौगात, जानिए किन परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास Uttarakhand Assembly Election 2022 Prime Minister Narendra Modi gave a gift of 18 thousand crores to Devbhoomi know here in detail ANN Uttarakhand Election 2022: देवभूमि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी 18 हजार करोड़े से अधिक की सौगात, जानिए किन परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/05/67927997a470bec5ba93c955ed174cc0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तराखंड में सत्तारूढ़ बीजेपी एक बार फिर से 2022 में मोदी मैजिक के सहारे सत्ता में आने की तैयारी कर रही है. यही वजह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देहरादून में विशाल जनसभा आयोजित की गई. प्रधानमंत्री की जनसभा में भारी तादाद में लोग पहुंचे. ख़ास बात ये रही कि पीएम मोदी ने इस बार गढ़वाली बोली में अपना संबोधन शुरू किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने डबल इंजन सरकार की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों का बखान करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी को सत्ता पर बैठाने की अपील की. प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी सरकार की थपथपाई पीठ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों के आपसी समन्वय के चलते प्रदेश का तेजी के साथ विकास हो रहा है. उन्होंने उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार की पीठ भी थपथपाई. मोदी ने कहा की प्रदेश युवा धामी सरकार राज्य के विकास के लिए बेहतर काम कर रही है.
Uttarakhand: PM Modi का मिशन 'पर्वत विजय', 18000 करोड़ का 'संजीविनी प्लान' !
प्रधानमंत्री ने जिन योजनाओं का शिलान्यास किया, उनमें 86 सौ करोड़ की लागत से बनने वाला दिल्ली-देहरादून (इकोनॉमिक कॉरिडोर) भी शामिल है. इसके अलावा 120 मेगावाट की व्यासी जलविद्युत परियोजना मुख्य है. प्रधानमंत्री ने देवभूमि उत्तराखंड को 15 हजार 728 करोड़ रुपये की 11 योजनाओं का शिलान्यास और 2 हजार 573 करोड़ की लागत से तैयार 7 योजनाओं का लोकार्पण किया.
प्रधानमंत्री ने इन योजनाओं का किया लोकार्पण
- 120 मेगावाट की व्यासी जलविद्युत परियोजना (लागत 1777 करोड़)
- आल वेदर रोड परियोजना में देवप्रयाग से श्रीकोट तक सड़क का चौड़ीकरण (257.34 करोड़)
- ऑल वेदर रोड परियोजना में ब्रह्मपुरी से कौडियाला तक चौड़ीकरण व डक्ट निर्माण (248.22 करोड़)
- आल वेदर रोड परियोजना के तहत लामबगड़ में भूस्खलन क्षेत्र का उपचार (107.68 करोड़)
इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास
- 175 किमी लंबा दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा (8600 करोड़)
- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे हरिद्वार, हलगोवा, बहादराबाद तक जुड़ाव (2082 करोड़)
- हरिद्वार रिंग रोड: मनोहरपुर से कांगड़ी (1602 करोड़)
- लक्ष्मण झूला के निकट सेतु निर्माण (69.263 करोड़)
- देहरादून-पांवटा साहिब (1695 करोड़)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)