भारतीय जनता पार्टी (BJP)की ओर से पूरे राज्य में निकाली गई विजय संकल्प यात्रा का समापन गुरुवार को उत्तरकाशी में हुई. इस यात्रा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, टिहरी से सांसद माला राजलक्ष्मी और अन्य बड़े नेता शामिल हुए. इन नेताओं ने सबसे पहले उत्तरकाशी पहुंचकर पौराणिक काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया. इन नेताओं ने शक्ति मंदिर में भी पूजा अर्चना की.


जनसभा से पहले की मंदिरों में पूजा-अर्चना


मंदिरों में दर्शन और पूजा अर्चना के बाद विश्वनाथ चौक से विजय संकल्प रथ की रैली निकाली गई. विजय संकल्प यात्रा का शियाड़ा मैदान में समापन हुआ. इस भव्य रैली को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया. अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड को वीरभूमि कहकर संबोधित किया. इसके साथ ही उन्होंने उत्तरकाशी को बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी बताया. जनसभा में राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने राज्य में उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार की ओर से चलाए गए जन कल्याणकारी योजनाओं गिनाया. इस दौरान उन्होंने यमुनोत्री के विधायक केदार सिंह रावत की भी जमकर तारीफ की. राजनाथ सिंह ने दावा किया की बीजेपी 2022 में उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाएगी. 


Uttarakhand Election 2022: चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी से मिले हरक सिंह रावत, जानिए किन सीटों से चुनाव लड़ने का दिया प्रस्ताव


इस दौरान उत्तराखंड सरकार की 110 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया. बीजेपी की विजय संकल्प रैली में गंगोत्री विधानसभा के प्रत्याशियों की गुटबाजी भी सामने आई. देश के जिन पांच राज्यों में इस साल के शुरू में विधानसभा के चुनाव होने हैं, उनमें उत्तराखंड भी शामिल है. साल 2017 के चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज की थी.


योगी सरकार का किसानों के लिए बड़ा एलान- घरेलू बिजली बिल और ट्यूबवेल के बिल में दी जाएगी 50% की छूट