Ramnagar News: रामनगर के मालधन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने महंगाई बढ़ा कर गरीबों की दशा को खराब कर दिया है. महंगाई के चलते ही उद्योगपतियों को इसका लाभ मिला है. देश के उद्योगपति अंबानी को विश्व के अमीर व्यक्तियों की श्रेणी में 10वें व अडानी को 11वां स्थान पर लाने वाली भाजपा ही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की सभी सरकारी सम्पत्ति को बेच दिया है. इससे आरक्षण में आने वाले लोगों को कोई फायदा नहीं मिल पा रहा है. कांग्रेस के सत्ता में आने पर गरीबों की बदहाली सुधारने पर काम करेंगे. 



भाजपा ने किया जनता को बदहाल
सोमवार को मालधन में आयोजित कांग्रेस की जनसभा को कांग्रेस प्रदेशाध्यक ने जनसंबोधित किया. उन्होंने गांव के बुजुर्गों, महिलाओं, सैनिक परिवारों व युवाओं में पैठ बनाने की कोशिश की. प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने देश की नींव मजबूत की है. युवाओं को रोजगार, बेसहाराओं को पेंशन, उत्तराखंड का विकास, पहाड़ों पर रोजगार कांग्रेस की देन है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पांच सालों में जनता व प्रदेश का भला नहीं कर पाई है. भाजपा ने महंगाई बढ़ा कर महिलाओं, वृद्धों, कामगार आदि वर्ग के लोगों को परेशानी में डाल दिया है. जनता की बदहाल स्थितियों पर भी सरकार का ध्यान नहीं है.

गरीबों की दशा सुधारने का करेंगे काम
प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आरोप लगाया कि महंगाई बढ़ा कर भाजपा ने अमीरों को फायदा पहुंचाया है. कांग्रेस के समय में जिन लोगों की हालत ठीक नहीं थी उन्हें खूब फायदा हुआ है. भाजपा ने महंगाई बढ़ा कर अंबानी व अड़ानी को फायदा पहुंचा रही है. यही वजह है कि अंबानी देश के अमीरों की लिस्ट में 10वें स्थान पर तो अडानी 11वें स्थान पर हैं. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष खंडूड़ी ने कहा, "कांग्रेस की सरकार में चली योनाओं पर भी भाजपा ने कटौती की है. वादा किया कि कांग्रेस सरकार में आई तो सबसे पहले गरीबों की दशा को सुधारने का काम किया जाएगा. उत्तराखंड को देश व विश्व में नई पहचान कांग्रेस ही देगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणजीत रावत ने कहा कि भाजपा सरकार की सभी नीतियों को जनता अच्छी तरह समज चुकी है. आगामी विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को वोट देकर भाजपा को सबक सिखाएगी.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: शिक्षा मंत्री ने किया क्रीड़ा एवं शैक्षिक समारोह का उद्घाटन, विपक्ष के ब्राह्मण कार्ड पर कह दी ये बात


Noida News: नोएडा में प्रदर्शन कर रहे किसानों की बीच पहुंचे AAP सांसद संजय सिंह, सरकार से की ये मांग