Uttarkhand Assembly Election 2022: विधानसभा चुनाव को लेकर रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार रुद्रप्रयाग जनपद में एक लाख 92 हजार 724 मतदाता मतदान करेंगे. प्रशासन ने मतदान करने के लिये रुद्रप्रयाग और केदारनाथ विधानसभा में 361 मतदान केन्द्र बनाये हैं. केदारनाथ विधानसभा में दो और रुद्रप्रयाग विधानसभा में पांच नये मतदान स्थल भी बनाये गये हैं. इस बार दोनों विधानसभाओं में मतदाताओं की संख्या में भी वृद्धि हुई है.


महिला मतदाता ज्यादा
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. क्षेत्रफल और जनसंख्या के हिसाब से रुद्रप्रयाग जनपद बेहद छोटा सा जनपद है. रुद्रप्रयाग जनपद में मात्र दो विधानसभाएं केदारनाथ और रुद्रप्रयाग स्थित हैं. दोनों विधानसभाओं में आय का प्रमुख साधन चारधाम यात्रा और तीर्थाटन है. रुद्रप्रयाग और केदारनाथ विधानसभा में इस बार साढ़े चार हजार के करीब मतदाता बढ़े हैं. केदारनाथ और रुद्रप्रयाग विधानसभा में महिला मतदाता अधिक हैं. केदारनाथ विधानसभा में महिला मतदाता 45,518 हैं तो पुरूष मतदाता 43,955 हैं. कुल मिलाकर केदारनाथ विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 89,473 है.


रुद्रप्रयाग की जनसंख्या ज्यादा
जनसंख्या के हिसाब से रुद्रप्रयाग विधानसभा में मतदाताओं की संख्या अधिक है. रुद्रप्रयाग विधानसभा में महिला मतदाता 51,862 हैं तो पुरूष मतदाता 51,389 हैं. कुल मिलाकर रुद्रप्रयाग विधानसभा में एक लाख तीन हजार 251 मतदाता हैं. दोनों विधानसभाओं में कुल 361 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. जिनमें 173 केदारनाथ और 188 रुद्रप्रयाग विधानसभा में मतदान केंद्र बनाये गये हैं. दोनों विधानसभाओं में 40 ऐसे भी मतदान स्थल चिन्हित किये गये हैं, जो दूरस्थ क्षेत्रों में हैं या फिर अतिसंवेदनशील हैं. केदारनाथ और रुद्रप्रयाग विधानसभा में 5,388 सर्विस मतदाता भी हैं. केदारनाथ में 3,207 तो रुद्रप्रयाग में 2,181 सर्विस मतदाता है. दोनों विधानसभाओं में चार हजार 92 मतदाता ऐसे हैं, जो अस्सी वर्ष पार कर चुके मतदाता हैं.


ये है तैयारियां
रुद्रप्रयाग और केदारनाथ विधानसभा में कुल मिलाकर 2,121 दिव्यांग मतदाता हैं. केदारनाथ में 959 तो रुद्रप्रयाग में 1,162 मतदाता हैं. रुद्रप्रयाग विधानसभा में तीन तो केदारनाथ में दो जोनल मजिस्ट्रेट बनाये गये हैं. केदारनाथ में 16 तो रुद्रप्रयाग में 27 ऐसे मतदान स्थल हैं, जो बर्फ से प्रभावित हो सकते हैं. रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लगते ही प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. दोनों विधानसभाओं में आरओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि की तैनाती की गई है. प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है. जो भी आचार संहिता का उल्लंघन करते हुये पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर भी प्रशासन सतर्कता बरते हुए है. इस बार साढ़े चार हजार नये मतदाता हैं, जो अपने मत का प्रयोग करेंगे.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand: पिंडर घाटी में लगातार हो रही बर्फबारी से बढ़ी मुश्किलें, जगह-जगह फंसी गाड़ियां


Uttarakhand Election 2022: विधानसभा चुनाव के पहले पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस ने रुद्रप्रयाग में निकाला फ्लैग मार्च