Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए हर पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है. वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने भी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. उत्तराखंड के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट में नौ प्रत्याशियों के नाम शामिल किए गए हैं. उत्तराखंड के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी की बेटी रितु भूषण खंडूरी कोटद्वार से टिक दिया गया है. 


दूसरी लिस्ट में घोषित नाम


कोटद्वार - रितू भूषण खंडूरी
केदारनाथ - शैला रानी रावत
झबरेडा -  राजपाल सिंह
पिरंकलियार - मुनीश सैनी
रानीखेत - प्रमोद नैनवाल 
जागेश्वर - मोहन सिंह मेहरा
लालकुंआ - मोहन सिंह बिष्ट
हल्द्वानी - जोगेंद्र रौतेला
रुद्रपुर - शिव अरोड़ा


मुख्यमंत्री भी लड़ेंगे चुनाव
इस सूची के बाद अब बीजेपी ने डोईवाला और टिहरी सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी की बेटी ऋतु खंडूरी को यमकेश्वर के बजाय इस बार कोटद्वार से टिकट दिया गया है. इससे पहले बीजेपी ने उत्तराखंड चुनाव के लिए 59 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी थी. मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक बार फिर खटीमा से जबकि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को हरिद्वार विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है.



पिछले चुनाव में बीजेपी की जीत
बता दें कि उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. पिछले चुनाव में राज्य की सत्तारूढ बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच एक बार फिर कड़ी टक्कर होने की संभावना है. गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 57 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी. जबकि कांग्रेस ने केवल 11 सीटों पर जीत दर्ज की थी.


ये भी पढे़ं-


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल के क्या हैं रेट, जानिए यहां


Uttarakhand Election 2022: अब रामनगर की जगह लाल कुंआ से लड़ेंगे हरीश रावत, बेटी अनुपमा की सीट भी फाइनल