Uttarakhand Election 2022: नानकमत्ता सीट पर कांग्रेस टिकट के दो दावेदार, जानें हरीश रावत ने गुटबाजी क्या कहा
Uttarakhand Election: नानकमत्ता सीट पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत एक कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने दो कांग्रेस गुटों की दावेदारी देखकर गुटबाजी पर अपना बयान दिया.
Uttarakhand Assembly Election 2022: जनपद उधम सिंह नगर के नानकमत्ता में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत थारु अनुसूचित जनजाति और राय सिख समाज के जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे. नानकमत्ता पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्व सीएम हरीश रावत का जोरदार स्वागत किया गया. पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यशपाल आर्य भी जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे.
बीजेपी की होगी विदाई
थारू जनजाति और राय सिख समाज के साथ संवाद करने जनसंवाद कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेसी चुनाव समिति के मुखिया हरीश रावत और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य नानकमत्ता पहुंचे. उस दौरान हरीश रावत ने अपने संबोधन में कहा कि जनता ने मन बना लिया है कि वह इस चुनाव में बीजेपी की विदाई करेगी. नानकमत्ता से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक राणा भारी समर्थकों के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और पूर्व सीएम रावत का स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस नेता अशोक राणा ने भारी जोश दिखाकर अपनी टिकट की दावेदारी पेश करने का प्रयास किया.
दोनों गुटों पर बोले पूर्व सीएम
आपको बता दें कि पूर्व विधायक गोपाल सिंह राणा नानकमत्ता विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक राणा भी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. नानकमत्ता जनसंवाद कार्यक्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत के समक्ष सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण ली. वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने नानकमत्ता सीट से दो गुटों के रण में उतरने पर कहा कि गुटों से ही मकान बनते हैं और गुटों से ही माहौल बनता है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार जनता ने मन बनाया है बीजेपी तड़ीपार इस बार कांग्रेस की सरकार.
ये भी पढ़ें-