Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड (Uttarakhand) विधानसभा चुनाव को लेकर सभी 70 सीटों पर आज मतदान (Voting) होगा. प्रशासन के ओर से मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. मतदान के लिए 11,697 केंद्र बनाये गये हैं. इस दौरान कोविड-19 (Covid-19) नियमों का विशेष ध्यान रखा जाएगा. 


कितने हैं उम्मीदवार
उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर आज मतदान होगा. ये मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होगा. जबकि शाम छह बजे तक वोटिंग की जा सकेगी. इस दौरान राज्य के 82 लाख से ज्यादा मतदाता (voter) अपने मत का उपयोग करेंगे. राज्य में सभी 70 विधानसभा सीटों पर 632 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें से 155 उम्मीदवार निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं. आयोग ने मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इसके साथ ही मतदान के दौरान कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का सख्ती से पालन कराने का भी फैसला किया गया है. महिला मतदाताओं (Female Voters) की सुविधा के लिए राज्य में 100 से अधिक महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 





कब आएंगे रिजल्ट
राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर शनिवार को ही प्रचार खत्म हो गया था. प्रचार के अंतिम दिन पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा बीजेपी के कई दिग्गजों ने प्रचार किया था. वहीं कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी ने भी जनसभा को संबोधिक किया. जबकि आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राज्य के सभी मतदाताओं से एक अपील की थी. जिसमें उन्हें बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से आप को एक मौका देने की बात कही थी. बता दें कि राज्य में सभी सीटों पर एक चरण में मतदान हो रहा है. चुनावों के रिजल्ट सभी पांच राज्यों के साथ 10 मार्च को आएंगे.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज Petrol-Diesel पर कितने रुपये बढ़े, जानिए यहां


UP-Uttarakhand Election 2022 Voting LIVE: यूपी में आज दूसरे चरण की वोटिंग, 55 सीटें पर पड़ेंगे वोट, उत्तराखंड की सभी 70 पर मतदान