Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार शाम 9 सीटों पर टिकट जारी किया. रुद्रपुर विधानसभा (Rudrapur Assembly Seat) से बीजेपी (BJP) के जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा (Shiv Arora) को टिकट तो दे दिया है लेकिन अब उनके सामने राजकुमार ठुकराल (Rajkumar Thukral) ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक दी है.


इस सीट पर अभी तक राजकुमार ठुकराल ही बीजेपी से विधायक हैं. रुद्रपुर विधायक का टिकट काटने के बाद उनके समर्थकों में आक्रोश है. सैकड़ों समर्थक गुरुवार को उनके आवास पर पहुंचे और उनसे निर्दलीय चुनाव लड़ने की मांग की.  


दरअसल भाजपा ने बुधवार की देर शाम दूसरी लिस्ट जारी करते हुए उत्तराखंड की 9 विधानसभाओं के प्रत्याशियों का एलान किया. रुद्रपुर विधानसभा से दो बार के विधायक राजकुमार ठुकराल का टिकट भी काट दिया गया. इससे नाराज कार्यकर्ताओं का देर रात से ही विधायक आवास में जमावड़ा लगा रहा.


राजकुमार ठुकराल ने भेजा इस्तीफा
सैकड़ों कार्यकर्ता गुरुवार सुबह विधायक के घर पहुंचे और राजकुमार ठुकराल से निर्दलीय मैदान में उतरने की बात कही. इसके बाद राजकुमार ठुकराल ने उत्तराखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश महामंत्री को अपना इस्तीफा भेज दिया. साथ ही उन्होंने रुद्रपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है.


राजकुमार ठुकराल के निर्दलीय मैदान में उतरने के बाद भाजपा प्रत्याशी शिव अरोड़ा की मुश्किलें बढ़ सकती है. 


पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजकुमार ठुकराल ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व को गुमराह कर मेरा टिकट काटा गया है. भारी संख्या में लोग उनके घर आए उनसे निर्दलीय चुनाव लड़ने का आग्रह किया जिसके बाद उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों को अपना इस्तीफा भेजते हुए अब रुद्रपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है और वह शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे.  


बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी दिया समर्थन
राजकुमार ठुकराल ने कहा कि जिन लोगों ने गुमराह कर उनका टिकट कटवाया है उन लोगों का चेहरा वह सामने लाएंगे.  नामांकन करने के साथ ही वह 1 फरवरी से 12 फरवरी तक वह प्रत्येक मोहल्ले में जाकर अपने निर्दलीय चुनाव चिन्ह का प्रचार करेंगे इसके साथ ही लोगों को बेनकाब करेंगे.


विधायक राजकुमार ठुकराल को बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं ने भी अपना समर्थन दिया है और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे और विधायक की टिकट के दावेदार उत्तम दत्ता ने भी समर्थकों के साथ अपना समर्थन राजकुमार ठुकराल को दे दिया है.


शिव अरोड़ा ने दिखाया दम
दूसरी ओर टिकट मिलने के बाद बीजेपी नेता शिव अरोड़ा पूरे कॉन्फिडेंस के साथ नजर आ रहे हैं.उन्होंने दावा किया है कि रुद्रपुर की जनता पूर्ण बहुमत से उन्हें जीताकर विधायक बनाएगी.


उन्होंने कहा कि वह कार्यकर्ताओं के दम पर रुद्रपुर की सीट को जीतकर  पार्टी की झोली में डालेंगे. राजकुमार ठुकराल के निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में आने के सवाल पर बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वह पार्टी और जय श्री राम के दम पर भारी बहुमत से जीतेंगे.


UP Election 2022: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ओम प्रकाश राजभर के बारे में किया बड़ा दावा, बोले- वो जिसके साथ हैं उसको भी...


Uttarakhand Election 2022: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा से किया नामांकन, अब किया ये बड़ा दावा