Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी ने 53 उम्मीदवारों के सूची जारी कर दी है. उम्मीदवारों के नाम का एलान होने पर उत्तरकाशी यमुनोत्री विधानसभा सीट में कांग्रेस पार्टी में बड़ी बगावत शुरू हो गई है. लगभग 200 कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है.


उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा 53 उम्मीदवारों के नाम का एलान हुआ है. जिसमें कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय डोभाल को कांग्रेस पार्टी से टिकट न मिलने पर यमुनोत्री विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. यमुनोत्री विधानसभा के कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का कहना है कि संजय डोभाल पिछले लंबे समय से कांग्रेस को मजबूती दिलाने का कार्य कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने कुछ दिन पहले अचानक कांग्रेस में आए व्यक्ति को टिकट दे दिया है. इसके बाद अब कांग्रेसी कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.


निर्दलीय उतरने का एलान
उत्तराखंड में यमनोत्री विधानसभा सीट पर कांग्रेस से बगावत करने वाले संजय डोभाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. वहीं संजय डोभाल समेत अन्य पदाधिकारियों ने भ्रष्टाचार में लिप्त व्यक्ति को टिकट देने के लिए कांग्रेस पर जुबानी हमला किया. संजय डोभाल ने कहा कि वह कांग्रेस से गांधी की पार्टी समझ कर जुड़े थे लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त व्यक्ति को टिकट देकर यह पार्टी अब दलालों की पार्टी बन चुकी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कांग्रेस पर कई तीखे हमले किये हैं. कांग्रेस में इस विधानसभा में बड़ी बगावत होने से राजनीतिक समीकरण भी बदल गए हैं.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में तीन हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज, 5 मरीजों की मौत


Uttarkhand News: नैनीताल में हाथियों के झुंड ने मचाया हड़कंप, वन विभाग और ग्रामिणों ने भगाने के लिए पूरी रात किया ये काम