(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand Election: कैबिनेट मंत्री हरक सिंह की बहू और बीजेपी विधायक में तेज हुई जुबानी जंग, जानें क्या है मामला
उत्तराखंड की लैंसडाउन सीट से बीजेपी विधायक दिलीप रावत और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बहू के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. दिलीप रावत ने कहा कि उनके सामने कोई भी चुनाव लड़े उन्हें फर्क नहीं पड़ता.
Uttarakhand Assembly Election: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की टिकटों के लिए लॉबिंग शुरू हो गई है. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) की बहू ने लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. जिसके बाद इस क्षेत्र से मौजूदा बीजेपी विधायक दिलीप रावत ने पलटवार किया है. दिलीप रावत ने हरक सिंह की बहू अनुकृति गुसाईं पर हमला बोला है. बीजेपी विधायक ने कहा कि उनके सामने कोई भी आ जाए कुछ नहीं होगा.
"अनुकृति को जानता तक नहीं"
विधायक दिलीप रावत ने कहा कि मैं अनुकृति गुसाईं को जानता तक नहीं हूं. बीजेपी विधायक ने यहां तक कहा कि मेरे सामने हरीश रावत आए या हरक सिंह या फिर अनुकृति... मुझे फर्क नहीं पड़ता.
क्या है मामला?
गौरतलब है कि अनुकृति गुसाईं ने लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाए थे. अनुकृति गुसाईं लैंसडाउन में सड़कों और स्वास्थ्य की बदहाल स्थिति पर नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं. अनुकृति ने कहा था कि विधानसभा क्षेत्र में कोई कार्य नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने राजनीति में आने की चर्चा को हवा दे दी. अनुकृति ने कहा था कि अगर मौका मिलेगा तो वह जनता की सेवा करेंगी और राजनीति में आएंगी.
वहीं जब लैंसडाउन के विधायक दिलीप रावत से अनुकृति के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि मुझे अपनी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना है. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मेरे सामने चाहे हरीश रावत आएं या गुसाईं. मुझे कोई दिक्कत नहीं है ना ही मेरे सामने कोई चुनौती है.
ये भी पढ़ें: