MLA Bishan Singh Chuphal: डीडीहाट से लगातार पाँच बार के भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफाल छठवीं बार विधायक बनने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है. उनका कहना है केन्द्र के साथ प्रदेश मे हमारी सरकार है. प्रदेश नेतृत्व ने जिले स्तर से लेकर मंडल स्तर तक तैयारी शुरू कर दी है. तैयारियों को लेकर बूथ स्तर तक हमारी बैठक शुरू हो गई है. हम चुनाव के लिए पाँच साल की कांग्रेस सरकार व पाँच साल की हमारी सरकार के कार्यों का तुलनात्मक चार्ट बनाएगें.
फिर बनेगी भाजपा की सरकार
भाजपा विधायक बिशन सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय और हमारे कार्यकाल के विकास को लेकर हम जनता के बीच मे जाएंगे. कांग्रेस के कार्यकाल में रुके हुए कार्यों को हमने समय से पूरा किया है. प्रदेश की जनता ने मन बना रखा है. हम आगामी सरकार भी भाजपा की बनाएंगे. अपनी विधानसभा में चुनावी रणनीति पर उनका कहना है मैनें गांव- गांव तक सड़क पहुंचा दी है. गांव के छोटे तोकों तक सड़कों का निर्माण कर दिया है. घर-घर तक पानी दे रहे हैं. जिन विधालयों में ताले लग गए थे वहां अध्यापकों की नियुक्ति कर छात्र संख्या बढाने का प्रयास किया गया है.
स्वरोजगार मेरी प्राथमिकता
विधायक ने कहा कि हमारे यहां स्वास्थ्य केन्द्र में ए.एन.एम. फामेसिस्टों की नियुक्ति के साथ ही डॉक्टर की नियुक्ति कर दी गई हैं. स्वरोजगार को ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ावा दिया गया है. जिन्हें रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता था वहां पर आठ, दस घंटे काम करने के बाद उन्हें आठ-दस हजार रुपया ही मिलता था. अब वे स्वरोजगार अपनाकर अपने पाँव पर खड़े होकर दुसरों को भी रोजगार दे रहे हैं. मेरी प्राथमिकता ये ही है ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार अपनाकर लोगों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके.
ये भी पढ़ें-