Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी, जानें पोलिंग बूथ से लेकर वोटर्स तक की पूरी जानकारी
Uttarakhand Election 2022: निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. आयोग के मुताबिक प्रदेश में इस बार 81 लाख 72 हजार 173 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे.
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या जावलकर ने जानकारी दी है कि राज्य में इस बार 81 लाख 72 हजार 173 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. प्रदेश में 40 लाख 32 हजार 995 महिला मतदाता हैं
प्रदेश में है इतने वोटर्स
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि पूरे प्रदेश में 81 लाख 72 हजार 173 मतदाता है, जिसमें से 42 लाख 38 हजार 890 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 39 लाख 32 हजार 995 महिला मतदाता हैं. वहीं प्रदेश में 94 हजार 471 सर्विस वोटर्स हैं. राज्य में निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. निर्वाचन आयोग ने इस बार पूरे प्रदेश में 11 हजार 697 मतदान केंद्र बनाए हैं, जबकि 156 मॉडल बूथ बनाए गए हैं. वहीं पूरे प्रदेश में 101 पोलिंग बूथ को सखी बूथ का नाम दिया गया है, जहां महिला मतदान अधिकारी कर्मचारी रहेंगे.
किस बूथ पर कितने मतदाता?
आपको बता दें कि हरिद्वार की खानपुर विधानसभा के नगला इमरती मतदान स्थल पर 1248 मतदाता हैं, जो सबसे अधिक मतदाता है. इसी तरह से जसपुर के गढ़ी नेगी मतदान स्थल पर 1248 मतदाता हैं. जबकि सबसे कम मतदाता कोटद्वार विधानसभा के ढिकाला पोलिंग बूथ पर है. इस पोलिंग बूथ पर सिर्फ 14 मतदाता है. निष्पक्ष मतदान के लिए पूरे प्रदेश में तकरीबन 40000 पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी.
ये भी पढ़ें