Uttarakhand Election Result 2022: चुनाव आयोग के आंकड़ों में बीजेपी उत्तराखंड की सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस पिछड़ी
Election Result 2022: भारत निर्वाचन आयोग ने आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. हालांकि दस बजे तक के रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है.
Uttarakhand Assembly Election Result 2022: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड (Uttarakhand) में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. हालांकि दस बजे तक के रुझानों में बीजेपी 25, कांग्रेस 17 और बसपा (BSP) दो सीटों पर आगे चल रही है. हालांकि एबीपी न्यूज के आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीजेपी को बहुमत मिल चुका है.
कितना मिला वोट
उत्तराखंड में वोटों की गिनती जारी है. चुनाव आयोग के आंकडों के अनुसार उत्तराखंड में अभी तक 48 सीटों के रुझान आए हैं. आयोग के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी 26 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 18 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि राज्य में बसपा भी दो सीटों पर आगे चल रही है. अगर वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 43.49%, कांग्रेस को 39.46%, बसपा को 5.46% और आप को 4.81% वोट हासिल हुआ है. ऐसे मे देखा जाए तो राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बाद वोटिंग प्रतिशत के मामले में बसपा का नंबर आता है. बसपा के बाद राज्य में आम आदमी पार्टी चौथे नंबर पर है.
कौन है आगे
चुनाव आयोग ने अभी तक उत्तराखंड में बीजेपी नेता और राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी की खटीमा सीट पर कोई अपडेट जारी नहीं किया है. लेकिन एबीपी न्यूज की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार वे अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं. इसके अलावा आयोग ने पूर्व सीट हरीश रावत की सीट पर भी कोई अपडेट जारी नहीं किया है. वहां भी एबीपी न्यूज के आंकड़ों में वे अपनी लालकुआं सीट से पीछे चल रहे हैं. उत्तराखंड में एक निर्दलीय और एक उत्तराखंड जनएकता पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Election Result 2022: रुझानों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बहुमत, जानें- क्या है सपा का हाल