Uttarakhand Result 2022: अगर उत्तराखंड में नहीं मिला बहुमत, तो जानिए कैसे बीजेपी बना सकती है सरकार?
Election Result 2022: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन अगर उसे बहुमत नहीं मिलता तो भी वो सरकार बना सकती है.
Uttarakhand Assembly Election Result 2022: भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) के आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड में बीजेपी (BJP) अब तक सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है. राज्य में 57 सीटों के रुझान अभी तक सामने आए हैं. जिसमें से 34 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. ऐसे में अगर किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता तो भी बीजेपी सरकार बनना संभव है.
क्या है समीकरण
चुनाव आयोग द्वारा अभी तक 57 सीटों पर रुझान जारी कर दिए गए हैं. इन रुझानों मे बीजेपी 34 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस 18 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा बसपा भी दो सीटों पर आगे है. जबकि निर्दलीय उम्मीदवार भी दो सीटों पर आगे है. इसके अलावा उत्तराखंड जनएकता पार्टी के भी एक सीट पर आगे चल रही है. अब अगर इसमें बीजेपी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला तो भी वो सरकार बना सकती है. इस समीकरण को समझना काफी जरुरी है. यहां बीजेपी, बसपा और निर्दलीय उम्मीदवारों से समर्थन लेती है तो ये आसानी से सरकार बना लेगी.
क्या है आंकड़ें
बीजेपी को उत्तराखंड में सरकार बनाने के लिए 70 में से 36 सीट चाहिए. ऐसे में अगर उसे बसपा और निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन मिलता है तो कुल 38 सीट होंगी. ऐसे में बहुमत का आंकड़ा पार हो जाएगा. बता दें कि अब तक आयोग के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी को राज्य में सबसे ज्यादा 45.05% वोट मिलते दिख रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस को 37.66% वोट मिल रहे हैं. जबकि बसपा को 4.98% और आप को 4.25% वोट मिला है. ऐसे में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में चौथी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है.
ये भी पढ़ें-
Kunda Election Result 2022: कुंडा सीट से राजा भैया पीछे, सपा के गुलशन यादव ने बनाई बढ़त