Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में चुनावों के नजदीक आते ही कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने एक बार फिर महंगाई और किसानों के मुद्दे पर बीजेपी की केन्द्र और राज्य सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में किसानों की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है, इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस की जीत का दावा किया और बताया कि वो कहां से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. 


महंगाई को लेकर बीजेपी पर हमला 


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य ने हल्द्वानी में कांग्रेस भवन प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. यशपाल आर्य ने देश में महंगाई और किसानों की हालत को लेकर बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के शासन काल में किसानों की हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई है, केंद्र सरकार लगातार किसानों के साथ अन्याय कर रही है और उसी तर्ज में उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने भी इन 5 साल केवल किसानों को छलने का कार्य किया है, महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. 


सरिता आर्य को होगा फैसले पर पछतावा


यशपाल आर्य ने नैनीताल की पूर्व विधायक और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रही सरिता आर्य के बीजेपी में शामिल होने पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन्हें अपने फैसले पर पछतावा होगा. बीजेपी में किसी को भी बोलने की आजादी नहीं है. उन्हें अपने फैसले पर अफसोस होने वाला है. मीडिया ने जब उनसे हरक सिंह रावत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी में शामिल करना है या नहीं ये कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा. 


इस सीट से लड़ना चाहते हैं यशपाल 


यशपाल आर्य ने दावा कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता कांग्रेस को प्रचंड बहुमत देने जा रही हैं. और कांग्रेस बहुत मजबूती से अपनी सरकार बनाएगी. वहीं खुद के चुनाव को लेकर भी उन्होंने कहा कि बाजपुर विधानसभा क्षेत्र उनकी कर्मभूमि है इसलिए वो चाहते हैं कि उन्हें इसी सीट से चुनाव लड़ने का मौका मिले. 


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: यूपी से बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव लड़ेंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव


UP Election 2022: जानिए- अब तक बीजेपी, सपा, बीएसपी, कांग्रेस, AIMIM सहित आजाद समाज पार्टी ने कितने-कितने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं