उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: 1 जुलाई से शुरू होगा AAP का मिशन 'विजय शंखनाद', बनेगी ये रणनीति
प्रभारी दिनेश मोहनिया हर बूथ और विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लेंगे ताकि आगामी रणनीति 2022 के लिए तैयार की जाय. पहले चरण में मिशन विजय शंखनाद के तहत 16 विधानसभाओं के दौरे के दौरान में कई कार्यक्रम शामिल किए गए हैं.
देहरादून: 2022 विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी मिशन विजय शंखनाद की शुरुआत एक जुलाई से करने जा रही है. इसके तहत आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया राज्य की सभी 70 विधानसभाओं का दौरा करेंगे और बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. पहले चरण में 16 विधानसभाओं का दौरा 1 जुलाई से 8 जुलाई तक किया जाएगा जिसमें मैदानी विधानसभा विकासनगर से झबरेड़ा तक आप प्रभारी बूथ लेवल तक जाकर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. उनका फीडबैक लेंगे और इस दौरान उनको ट्रेनिंग के साथ आगामी चुनावों को लेकर रणनीति भी तैयार की जाएगी.
ये रहेगा कार्यक्रम
पहले चरण में मिशन विजय शंखनाद के तहत 16 विधानसभाओं के दौरे के दौरान में कई कार्यक्रम शामिल किए गए हैं जिसमें बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद, बूथ मैनेजमेंट की ट्रेनिंग, सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार के लिए प्रशिक्षण, इसके अलावा कार्यकर्ताओं को डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से भी सशक्त किया जाएगा ताकि इनका पार्टी के पदाधिकारियों से सीधा संवाद बना रहे. सभी कार्यकर्ता डिजिटली आपस में जुड़े रहें. इसके अलावा इस दौरान प्रभारी दिनेश मोहनिया हर बूथ और विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लेंगे ताकि आगामी रणनीति 2022 के लिए तैयार की जाय.
ये है AAP का लक्ष्य
पार्टी का लक्ष्य है कि बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जा सके. ताकि चुनाव करीब आते पार्टी संगठन स्तर से बेहतर मजबूत किया जा सके और चुनावों के दौरान हर कार्यकर्ता चुनावी मूड में आकर चुनाव लड़ सके. इसके अलावा पार्टी द्वारा बूथ लेवल वोटर मैपिंग के लिए भी पार्टी ने एक नया एप तैयार किया है जिसके बारे में कार्यकर्ताओं को इसी दौरान जागरुक किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में तस्वीर साफ, सपा को झटका, 16 जिलों में बीजेपी की जीत तय
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)