देहरादून: 2022 की शुरुआत में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव है जिसको लेकर के बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है. बीजेपी जल्द ही चुनावी राज्यों में चिंतन बैठक करेंगी जिसमे चुनाव की तैयारियों को लेकर संगठन व सरकार से बातचीत करते हुए आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी. उत्तराखंड में बीजेपी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए चिंतन बैठक 27, 28, 29 जून को करेंगी. बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम शामिल होंगे. चिंतन बैठक में आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी.
बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व लगातार आगामी चुनावों की तैयारियों में लगा हुआ है. उसी के चलते आने वाले वक़्त मे जहां जहां भी चुनाव हैं वहां लगातार संगठन की बैठकें करके चुनावों की रणनीति बनाई जाएगी. उत्तराखंड में चुनावों की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए चिंतन बैठक रखी गयी है. उसमें संगठन महामंत्री बी एल संतोष और प्रभारी दुष्यंत गौतम उत्तराखंड दौरे पर जाएंगे और चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ आगे का रोडमैप को भी तैयार किया जयेगा.
चिंतन बैठक के लिए अगले एक दो दिन में बैठक का स्थान भी तय कर लिया जाएगा. संभवता ये बैठक देहरादून में ही होगी हालांकि अभी स्थान तय नही हैं. चिंतन बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम बड़े नेता और मंत्री शामिल होंगे. तीन दिनों तक चलने वाली बैठक में बीएल संतोष मंत्रिमंडल के साथ अलग से बैठक करेंगे और फीडबैक लेंगे. उसके अलावा पार्टी के नेताओं से भी मुलाक़ात करके तैयारियों को देखेंगे और आगे किस तरह से कार्यक्रमों के माध्यम से चुनावों में आगे बढ़ना है उसके रोडमैप पर चर्चा होगी. संगठन महामंत्री इस बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टी पदाधिकारियों को चुनाव से सम्बंधित कार्यक्रम सौपेंगे और सरकार को कैसे आगे कार्य करना है इसको लेकर भी मंत्रणा होगी.
तीरथ सिंह रावत लगातार दिल्ली का दौरा कर रहे हैं
सीएम बनने के बाद तीरथ सिंह रावत लगातार दिल्ली का दौरा कर रहे हैं. पिछले तीन दिन से मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे पर हैं और लगातार केंद्रीय मंत्री और संगठन के लोगों से मुलाक़ात कर रहे हैं. दिल्ली के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री की मुलाक़ात संघ के सहकार्यवाह कृष्णगोपाल, संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख राम लाल से भी हुई है.
सीएम ने दिल्ली दौरे पर राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष से शिष्टाचार मुलाकात की तो वहीं प्रदेश के विकास के लिए सीएम ने दिल्ली दौरे पर 11 केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर प्रदेश के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की है.
यह भी पढ़ें-