Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में बीजेपी, कांग्रेस और AAP में कांटे की टक्कर, जानिए सरकार बनाने को लेकर क्या कहता है सर्वे?
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब बहुत कम समय बचा है. वहीं इस बार बीजेपी, कांग्रेस और आप में ही कांटे की टक्कर नजर आ रही है. चलिए जानते हैं सर्वे के मुताबिक किस पार्टी को कितनी सीट मिलने का अनुमान है.
Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election) अब नजदीक है. ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां पूरी मशक्कत के साथ चुनावी अभियान में जुटी हुई हैं. हाल ही में चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में मिली सफलता के बाद से आम आदमी पार्टी का हौसला बुलंद है और ‘आप’ को उम्मीद है कि उत्तराखंड चुनाव में भी ‘झाड़ू’ अपना कमाल दिखाएगी. चलिए यहां जानते हैं सर्वे के मुताबिक उत्तराखंड में आप को कितनी सीटें मिलने के आसार हैं.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में ‘आप’ को कितनी सीटें मिल सकती हैं?
टाइम्स नाऊ नवभारत के सर्वे के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी की जीत के आसार हैं. भाजपा को 70 विधानसभा सीटों में से 42 से 48 सीटे मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 12 से 16 सीटें हासिल हो सकती हैं. जबकि आम आदमी पार्टी को चार से सात सीटें मिलने का अनुमान है. हालांकि सर्वे का ये अनुमान अगर सही साबित होता है तो बीजेपी की संख्या पांच साल पहले की तुलना में कम हो जाएगी, लेकिन यह कांग्रेस के लिए विपक्ष में एक और पांच साल के कार्यकाल का संकेत दे सकती है, जो अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी से पहाड़ी राज्य को छीनने की उम्मीद कर रही थी.
बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच है कांटे की टक्कर
बहरहाल ये तो सर्वे का अनुमान है. हालांकि देवभूमि उत्तराखंड में बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच ही कड़ी टक्कर नजर आ रही है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि चुनावी नतीजे किस पार्टी के पक्ष में आते हैं. जो भी हो लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि आम आदमी पार्टी धीरे-धीरे दिल्ली ही नहीं अन्य राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आप को मिली जीत इस बात की तस्दीक करती है.