Uttarakhand Assembly Session: उत्तराखंड में मानसून सत्र को आगे बढ़ाने पर गतिरोध बरकरार, सदन में नेता प्रतिपक्ष और मंत्री आए आमने-सामने
Uttarakhand Assembly Session 2023: धामी सरकार अनुदान मांगों पर विभागवार चर्चा के बाद 11 हज़ार 321 करोड़ का अनुपूरक बजट पारित कराएगी.
Uttarakhand Assembly Monsoon Session 2023: उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही आगे बढ़ाने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तकरार बना हुआ है. आज शुक्रवार को चौथे दिन की कार्यवाही सुबह 11 बजे हंगामे के साथ शुरू हुई. विपक्ष ने प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं और किसानों के गन्ना बकाया पर सरकार को घेरा. सवालों की बौछार से विपक्षी सदस्यों ने तेवर दिखाए. विपक्ष के तेवर देखकर लगा कि सदस्य होमवर्क करके आए हैं. सत्र को आगे बढ़ाने के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष में गतिरोध दिखा. सत्ता पक्ष सत्र को आगे बढ़ाने की मांग पर अड़ा है. मानसून सत्र की कार्यवाही को सरकार आज खत्म करा लेना चाहती है.
मानसून सत्र को आगे बढ़ाने के मुद्दे पर सत्ता पक्ष- विपक्ष में गतिरोध
सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाने पर जमकर बहस देखने को मिली. धामी सरकार अनुदान मांगों पर विभागवार चर्चा के बाद 11 हज़ार 321 करोड़ का अनुपूरक बजट पारित कराएगी. बजट पास होने के बाद माना जा रहा है कि सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा सकता है. विपक्ष सरकार पर आपदा में राहत नहीं देने का लगातार मुद्दा उठा रहा है. उत्तराखंड विधानसभा की कार्यवाही हंगामे के बीच जारी है.
11 हज़ार 321 करोड़ का बजट पास कराने की तैयारी में है सरकार
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के बीच तीखी बहस देखने को मिली. कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल और प्रीतम सिंह भी सदन में आमने सामने आ गए. बुधवार को सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों और आश्रितों को सरकारी सेवा में 10 फीसद क्षैतिज आरक्षण समेत कुल 12 विधेयक पटल पर रखे थे. विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज मंगलवार से हुआ था. पहले दिन सदन में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी. दूसरे दिन अनुपूरक बजट पटल पर रखा गया. सात सितंबर को जन्माष्टमी की छुट्टी के बाद आज बजट पास कराने की तैयारी में सरकार है.