देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा की एक दिवसीय मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है, लेकिन सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही कांग्रेस विधायकों के विधानसभा पहुंचने को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ. किसानों के हित में केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से लाए गए बिलों के विरोध में कांग्रेस के चार विधायक विधानसभा के लिए ट्रैक्टर में सवार होकर निकले थे. लेकिन, विधानसभा से कुछ पहले ही पुलिस ने कांग्रेस विधायकों को ट्रैक्टर से विधानसभा जाने से रोका दिया. इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने ट्रैक्टर से उतरकर सड़क पर धरना देकर विरोध जताया.
ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे विधायक
कुछ देर तक चले हंगामे के बाद कांग्रेस विधायकों ने सत्र शुरू होने से पहले ही इसकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष को दे दी. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायकों को विधानसभा में ट्रैक्टर में आने की अनुमति दे दी. इसके बाद कांग्रेस के चार विधायक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, विधायक काजी निजामुद्दीन, मनोज रावत और आदेश चैहान ट्रैक्टर में सवार होकर विधानसभा पहुंचे.
कांग्रेस ने बताया काला कानून
कांग्रेस विधायकों ने किसानों के लिए तीनों बिलों को काला कानून बताया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि वो बिलों के खिलाफ सदन में आवाज उठाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों और आम जनता के बीच जाकर मोदी सरकार की तरफ से लाए गए किसानों के अहित वाले बिलों के बारे में लोगों को बताएंगे.
यह भी पढ़ें: