Uttarakhand Assembly Speaker: ऋतु खंडूरी ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया दाखिल, सीएम पुष्कर धामी भी रहे मौजूद
Uttarakhand Assembly Speaker: राज्यपाल गुरमीत सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव की शनिवार 26 मार्च को सुबह 11 बजे तय किया है.
![Uttarakhand Assembly Speaker: ऋतु खंडूरी ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया दाखिल, सीएम पुष्कर धामी भी रहे मौजूद Uttarakhand Assembly Speaker Ritu Khanduri filed nomination for the post of Speaker CM Pushkar Singh Dhami was also present Uttarakhand Assembly Speaker: ऋतु खंडूरी ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया दाखिल, सीएम पुष्कर धामी भी रहे मौजूद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/24/5c1785ced2f34a407d146e43c5d636de_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Assembly Speaker: उत्तराखंड में विधानसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव 26 मार्च को होगा. इससे पहले कोटद्वार से बीजेपी की विधायक ऋतु खंडूरी ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. ऋतु खंडूरी पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी की बेटी हैं. विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर उनका नाम लगभग तय माना जा रहा है. ऋतु का नाम पहले मंत्री पद के लिए चल आगे चल रहा था लेकिन अब उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
26 मार्च को होगा चुनाव
बता दें कि उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव की तारीख तय कर दी है. राज्यपाल गुरमीत सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव की शनिवार 26 मार्च को सुबह 11 बजे तय किया है. फिलहाल विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत हैं और उन्होंने बीते दिनों विधायकों को शपथ दिलाई थी. उत्तराखंड विधानसभा के सचिवालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि विधानसभा के अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए 26 मार्च 2022 को सुबह 11 बजे विधानसभा भवन स्थित सभा मंडप में होगा.
इससे पहले बुधवार को पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. देहरादून के परेड ग्राउंड में हुए भव्य शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने धामी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
ये भी पढ़ें
Uttarakhand News: उत्तराखंड में इस दिन होगा विधानसभा स्पीकर का चुनाव, राज्यपाल ने की तारीख की घोषणा
Uttarakhand Cabinet 2022: पुष्कर सिंह धामी के कैबिनेट की Full List, जानिए किन-किन नेताओं को मिली जगह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)