Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड (Uttarakhand) में इस साल मौसम विभाग के बारिश के अलर्ट का बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) की यात्रा पर असर नहीं दिख रहा है. मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के बाद भी रिकॉर्डतोड़ यात्री भगवान बदरीनाथ के दर्शन को पहुंच रहे हैं. इस साल अब तक बदरीनाथ धाम की यात्रा में सबसे अधिक यात्री के आने का नया रिकॉर्ड बना है. इस बार जानकारी के मुताबिक 12,74,161 यात्री भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर चुके हैं. मौसम विभाग के अलर्ट के बावजूद 13 सितंबर को 11, 501, 14 सितंबर को 10, 272,15 सितंबर को 11, 523 ,16 सितंबर को 9, 919 और 17 सितंबर को 7,100 यात्रियों ने भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए.


आजकल ब्रह्मकपाल में पिंडदान और तर्पण करने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ी है. इस तरह यात्रा के लिहाज से यह अच्छी खबर है. पिछला सबसे ज्यादा रिकॉर्ड साल 2018 में साढ़े 10 लाख था. वहीं 2019 में 10,40, 929, 2020 में 1,45, 328, 2021 में 1,47,742 यात्री दर्शन के लिए पहुंचे थे. इस बार आठ मई से 15 सितंबर तक 12 लाख 54 हजार से अधिक यात्री यहां पहुंच चुके हैं, जबकि अभी कपाट बंद होने में दो महीने से अधिक का समय बाकी है. ऐसे में यात्रियों की संख्या में और इजाफा हो जाएगा. इस बार जब कपाट खुले तो हर दिन 15 से 20 हजार के बीच यात्री धाम में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Mussoorie News: मसूरी में जर्जर सड़कों के निरीक्षण के बाद भड़कीं DM, लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश


जानिए 21 सितंबर तक उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम?


इस बीच मौसम केंद्र देहरादून ने रविवार को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों और मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं 19 सितंबर को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 20 सितंबर को राज्य के देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिलों के कुछ स्थानों और पर्वती क्षेत्र के 6 जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा. 21 सितंबर को उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र के पर्वतीय क्षेत्र के कुछ स्थानों और शेष भागों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, बाकी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.


ये भी पढ़ें- Champawat News: चंपावत में स्वाला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त, अब डीएम ने लोगों से की ये अपील