Badrinath Yatra: बद्रीनाथ यात्रा मार्ग में कूड़ा नदी में डालने की मिल रही थी शिकायत, डीएम खुद पहुंचे तो ये देखा
Char Dham Yatra 2022: बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर सफाई व्यवस्था और कर्णप्रयाग नगरपालिका को लेकर मिली शिकायत पर खुद डीएम ने मौके का दौरा किया. जब वो डंपिंग यार्ड पर पहुंचे तो उन्हें ये देखने को मिला.
Char Dham Yatra 2022: बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर सफाई व्यवस्था और कर्णप्रयाग नगरपालिका (Karnaprayag) के द्वारा कूडा डम्पिंग यार्ड (Dumping Yard) से नदी में कूड़ा डालने की शिकायत पर आज चमोली के डीएम वरुण चौधरी ने इस क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस मौके पर डीएम ने पाया कि नदी में कूड़ा डालने को लेकर जो शिकायत मिली थी वो बिलकुल निराधार थी. नदी किनारे प्रोटेक्शन वॉल बनी है, जिससे कूडा नदी में जा नहीं सकता है. डम्पिंग यार्ड में कूड़े का सेग्रीगेशन और ट्रीटमेंट भी किया जा रहा है. इसके अलावा कर्णप्रयाग नगरपालिका का नया डम्पिंग यार्ड भी तैयार हो चुका है.
चमोली के डीएम ने किया डंपिंग यार्ड का दौरा
जिलाधिकारी चमोली वरुण चौधरी जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि जहां से नदी में कूड़ा डालने की शिकायत की गई है वहां पर नदी के किनारे प्रोटेक्शन वॉल बनी हुई है. ऐसे में नदी में कूड़ा नहीं जा सकता. बावजूद इसके उन्होंने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी एवं सफाई निरीक्षक को कड़ी हिदायत दी, कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि किसी भी हालत में कूड़ा नदी में न जा पाए. उन्होंने निर्देशित किया कि डम्पिंग यार्ड में क्षमता से अधिक एकत्रित कूडे को नए डम्पिंग यार्ड में शिफ्ट किया जाए और तत्काल उचित निस्तारण करें.
Watch: बीच सड़क में धरने पर बैठे कांग्रेस नेता हरीश रावत, जानें- क्या है पूरा मामला?
अधिकारियों के दिए गए ये निर्देश
डीएम ने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि इस मामले में प्रतिदिन फोटोग्राफ सहित इसकी रिपोर्ट उपलब्ध करें. कूड़े का उचित तरीके से निस्तारण न किए जाने पर संबधितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी. नए डंपिंग यार्ड में संचालित कार्यों में देरी एवं साफ सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर डीएम ने नगरपालिका के सफाई निरीक्षक और कनिष्ठ अभियंता का वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश भी जारी किए. जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है. कूड़े से किसी प्रकार का प्रदूषण व गंदगी न फैले, इस बात का ध्यान रखा जाए.
ये भी पढ़ें-
Rajya Sabha Election 2022: जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजेगी समाजवादी पार्टी, किया ये बड़ा ऐलान