Uttarakhand Bageshwar By Election Results 2023: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तराखंड में बागेश्वर की विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होने का अनुमान है. वहीं बीजेपी के लिए यह सीट लोकसभा चुनाव से पहले काफी अहम मानी जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकी बीते 2 दशकों से यह विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ बनी हुई है.
फिलहाल इस सीट पर समाजवादी पार्टी के साथ ही अन्य क्षेत्रीय दलों के उम्मीदवार भी मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला आज शाम तक हो जाएगा. उत्तराखंड की इस आरक्षित विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना के लिए जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. फिलहाल आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी, जिसके एक घंटे बाद से ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे.
बीडी कैंपस परिसर में होगी मतगणना
मिल रही जानकारी के अनुसार मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से बीडी पांडे कैंपस परिसर को मतगणना केंद्र बनाया गया है. जहां पर मतगणना के लिए 14 टेबलें लगाई गई हैं. वहीं मतगणना के दौरान उपचुनाव के परिणाम को लेकर सभी प्रत्याशी और उनके दलों की धड़कनें तेज है. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशी की जीत का दावा भी किया है. मतगणना के दौरान सुरक्षा को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
बीजेपी का गढ़ है बागेश्वर विधानसभा सीट
बता दें कि बागेश्वर विधानसभा सीट बीजेपी विधायक और कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद खाली हो गई थी. यहीं वजह है कि इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. चंदन राम दास 2007 में इस सीट से जीतकर पहली बार विधायक बने थे और उसके बाद से लगातार चार चुनावों में जीत का सेहरा उनके सिर ही बंधा. यहीं कारण है कि बीजेपी ने इस बार भी चंदन रामदास के परिवार पर भरोसा जताते हुए उनकी पत्नी पार्वती दास को इस सीट पर अपना प्रत्याशी चुना था. वहीं कांग्रेस ने बसंत कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया था.